आगरा के रुनकता में हिंदू युवती को भगाने के आरोपी साजिद के 3 घरों में भगवा संगठनों ने आगजनी की थ। इस मामले में अब नया मोड़ आ गया है। दरअसल, उसने कोर्ट के सामने खुलकर कहा कि वह अपने प्रेमी साजिद के साथ चली गई थी और अपनी मर्जी से ही उसके साथ शादी की है।
बता दें कि युवती के परिजन लड़के पर अगवा करने का आरोप लगा रहे थे। परिजनों के द्वारा थाना सिकंदरा में दर्ज कराई गई थी। बुधवार को पुलिस ने युवती को कोर्ट में बयान दर्ज कराने के लिए पेश किया। युवती ने कोर्ट में कहा कि “मैं बालिग हूं, और अपनी मर्जी से मैंने साजिद के साथ शादी की है और उसी के साथ रहना चाहती हूं। उसी के साथ जीना चाहती हूं।”
इससे पहले युवती के दो वीडियो, शादी की फोटो और सर्टिफिकेट सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। वीडियो में युवती-युवक के साथ नजर आ रही है। वो कह रही है कि वो बालिग है। अपनी मर्जी से युवक के साथ आई है। दोनों ने शादी कर ली है। युवती कह रही है कि उसके घर वाले उस पर दबाव बना रहे हैं। घर वापस आने पर वो जबरन उसको अपने साथ ले जाने का प्रयास करेंगे। वे उसे मारने का प्रयास भी कर सकते हैं। ऐसे में वो खुद कोर्ट में बयान देगी।
पुलिस ने इन वीडियो के वायरल होने के बाद बुधवार को युवती को दिल्ली से बरामद कर नारी निकेतन में भेज दिया था। इसके बाद पुलिस युवती के कोर्ट में बयान कराने की तैयारी में थी। शुक्रवार सुबह गांव में पंचायत हुई। पंचायत के बाद कुछ लोग आरोपी युवक के घर पहुंच गए। युवक और उसके चाचा के घर के अलावा गोदाम में आग लगा दी।