महंगाई की इस दौर में जहां देश की जनता मोदी सरकार की और राहत के लिए आशा भरी नजरों से देख रही है। वहीं उसे मायूसी के सिवा कुछ हाथ नहीं लग रहा है। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान जनता को भारतीय रिजर्व बैंक ने भी बड़ा झटका दिया है। आरबीआई ने गैर बैंक एटीएम चार्ज में वृद्धि कर दी है। यानि कि अब एटीएम से पैसे निकालना भी महंगा हो गया है।
आरबीआई द्वारा जारी किए गए नए आदेश के अनुसार, आरबीआई ने एटीएम ट्रांजेक्शन पर लेनेदेन की फीस में वृद्धि की है। 1 जनवरी 2022 से एटीएम के जरिए होने वाली फ्री ट्रांजैक्शंस के बाद होने वाली कैश और नॉन कैश ट्रांजैक्शंस पर 21 रुपए का चार्ज देना होगा। जो पहले 20 रुपए था।
नियम के मुताबिक ये चार्ज उस समय लागू होगा जब आप अपने बैंक के बजाय किसी अन्य बैंक के एटीएम से पैसा निकालते हैं। हालांकि ये चार्ज तो फ्री लिमिट के पुरा होने पर ही लगेगा। अन्यथा नहीं।
साँस लेने पर ही लगा दो ना।झंझट ही ख़त्म करो एक बार में। क्यूँ रोज़-रोज़ ज़लील करती हो भाई🙏? लोगों ने ख़ून-पसीने से कमा कर चार पैसे कमाए तो कोई राजद्रोह का अपराध कर दिया हुज़ूर 😢😢🙏 https://t.co/jbUzQa5nUm
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) June 10, 2021
आरबीआई द्वारा ATM ट्रांजैक्शन पर चार्ज बढ़ाने को लेकर कवि डॉ कुमार विश्वास ने तंज़ कसा है। उन्होने कहा कि “साँस लेने पर ही टेक्स लगा दो ना। झंझट ही ख़त्म करो एक बार में। उन्होने अपने ट्वीट में लिखा, साँस लेने पर ही लगा दो ना।झंझट ही ख़त्म करो एक बार में। क्यूँ रोज़-रोज़ ज़लील करती हो भाई ? लोगों ने ख़ून-पसीने से कमा कर चार पैसे कमाए तो कोई राजद्रोह का अपराध कर दिया हुज़ूर।