स्मृति ईरानी की बेटी पर लगे बार चलाने के आरोपो के बाद शुरू हुआ विवाद थमने के नाम नहीं ले रहा है। अब ये मामला बीफ और पोर्क ताज जा पहुंचा। बीफ और पोर्क ने इस मामले को संवेदनशील बना दिया है। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर और खुद को फिल्म क्रिटिक्स कहने वाले केआरके भी इस विवाद में कूद चुके है।
कमाल आर खान (KRK) ने एक मेनू कार्ड की तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया कि “ये क्या है? ईरानी के कैफे मैं तो पोर्क और बीफ भी मिलता है। छी, छी, छी भक्तों के लिए डूब मरने के दिन आ गये!” उनका ये ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स भी मजे ले रहे है।
Ye Kaya Hai! Irani Ke cafe main Toh Pork aur Beef 🥩 Bhi Milta Hai. Cheee Cheee Cheee Bhakton Ke Toh Doob Marne Ke Din Aaa Gaye! pic.twitter.com/2EJt9COQ6S
— KRK (@kamaalrkhan) July 24, 2022
प्रशांत नाम के यूजर ने लिखा, इस मेनू कार्ड में तो किसी रेस्टोरेंट का नाम ही नही है तो इसे कैसे मान ले कि ये स्मृति ईरानी के ही रेस्टोरेंट का मेनू कार्ड है । तुम लोग फेक न्यूज़ स्प्रेडर हो ।
इस मेनू कार्ड में तो किसी रेस्टोरेंट का नाम ही नही है तो इसे कैसे मान ले कि ये स्मृति ईरानी के ही रेस्टोरेंट का मेनू कार्ड है । तुम लोग फेक न्यूज़ स्प्रेडर हो ।
— Prashant Kumar Singh (@Prashantkr1967) July 24, 2022
वहीं सीमा नाम की यूजर ने लिखा, भक्तो को पता है कि गौ मांस के अलावा भी भैसे बगैर को भी बीफ ही कहते हैं। और इरानी गौवंश का मास नहीं देती है। तो अफवाह फ़ैलाने बालों को डूब मरना चाहिए ।
भक्तो को पता है कि गौ मांस के अलावा भी भैसे बगैर को भी बीफ ही कहते हैं। और इरानी गौवंश का मास नहीं देती है। तो अफवाह फ़ैलाने बालों को डूब मरना चाहिए 🤣
— @seema 77 (@seema_hindu) July 24, 2022