हलक खुश्क हो रहा था,पानी की तलाश में एक भरी पूरी लकदक खुली दुकान में दाखिल हुआ। अडानी जी का एयरपोर्ट है, ट्रेन में रिजर्वेशन मिला नहीं तो अर्जेंसी यहीं ले आई।
फ़िलहाल दो किस्म का पीने का पानी बिक्री हो रहा था । एक सौ सत्तर रुपए का एक लीटर और ढाई सौ रुपए का एक लीटर। पांच सौ ML की यह बोतल डेढ़ सौ रुपए की। विकल्प एकदम सीमित थे और प्यास जेब पर भारी थी सो कुर्बान हुआ।
पर “तरक्की” आप से शेयर करना जरूरी लगा सो भड़ास निकाल दिया।
साभार: शीतल पी सिंह