मध्यप्रदेश के जावरा निवासी कबाड़ी काले खां को भंगार की खरीद के दौरान एक डिब्बे में तीन लाख के सोने-चांदी के आभूषण व नकदी मिली। जिसे उसने मालिक को तलाश कर वापस लौटा दी।
जानकारी के अनुसार, कबाड़ी काले खां ने गांव बड़ौदा में संदीप राठौर के यहां से भंगार खरीदा था। भंगार में कुछ डिब्बे भी थे, जिसे भंगार के मालिक ने भी चेक नहीं किया। घर लाकर जब कबाड़ी काले खां ने छंटनी कर डिब्बे को खोला तो उसमे उसे चांदी के पायजेब, सोने का पैंडल, सोने के दाने व अन्य करीब तीन लाख रुपए के आभूषण मिले। साथ ही करीब 80 हजार रुपए नकद भी थे। ये सब देख काले खां चौक गया।
अगले दिन काले खां वापस गांव बड़ौदा पहुंचा। भंगार बेचने वाले को ढूंढ उसे पूरे आभूषण और पैसा लौटा दिया। काले खां की ईमानदारी को देखते हुए स्थानीय विधायक डाॅ.राजेंद्र पांडेय ने भी उसका माला पहनाकर सम्मानित किया। वहीं संदीप ने भी अपना पैसा और आभूषण पाकर काले खां को सम्मानित किया।