हाल ही में केरल से गई यूएई गई कई नर्सों के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। भारत में एजेंट के जरिये यूएई और सऊदी अरब पहुंची इन नर्सों को ठग लिया गया। को’रोना सेंटर पर टीके लगाने की जॉब का हवाला देकर उनसे लाखों रुपए वसूल लिए गए। लेकिन उन्हे खाड़ी देशों में कोई नौकरी नहीं मिली।
हाल ही में यूएई में कई बड़े अस्पतालों ने आगे आकर केरल की इन नर्सो को नौकरी दी है। जिनमे से योग्यता और अनुभव के आधार पर कई की नौकरियाँ लग चुकी है तो कई इंटरव्यू के दौर से गुजर रही है। हालांकि वे अब अपनी जमा पूंजी खोकर वापस घर लौटना नहीं चाहती और नौकरियों के लिए जद्दोजहद कर रही है।
दुबई में भी केरल की इन नर्सों के लिए मदद के तौर पर वेकेन्सी खोली गई है। दुबई के हेल्थ केयर सेक्टर केरल इन इन नर्सों को नौकरी देने के लिए आगे आए है। नर्सो को योग्यता एवं अनु भव के अनुसार लाइसेंस देने का भी फैसला किया गया है। इंटरव्यू के बाद इन सभी को नौकरियां भी दी जाएगी। इनमे ऐसी नर्सों को भी नौकरी दी जाएगी जिनके पास पर्याप्त अनुभव नहीं है।
जो नर्स डीएचए लाइसेंस के लिए आवेदन करने करने की योग्यता नहीं रखती उन्हे नर्सों की सहायिका के तौर पर नियुक्त किया जाएगा। राइट हेल्थ के लिए आवेदन करने के लिए नर्सों को अपना CVcno@righthealth.ae, drsanjay@righthealth.ae पर ईमेल करना होगा।
Mai driver hoo.
Job hai dubai me
Mera ladaka m.tech. engineer hai.job chahiye.please contact 9423534466.
I need driver job in Dubai
Room boy,. Bell boy… Security guard.. Any other job i must be need..
Saudi Arabia return
My daughter is BDS and MBA in Hospital management and has 14 years experience in Army Dental Corps in Indian Army. Retired in March 2021 in the rank of Lt. Colonel.
2. My son is BBA and LLB and diploma in corporate laws from ILI New Delhi. He is enrolled since September 2014.
What are chances for them to work in UAE.
Thanks n regards
WhatsApp details to 9811621934
Dr KK Arora
I need job Any types of job Like Driving Caretaker and All Types Of Job I can do ..