कनाडा में निकली प्रवासियों के लिए बड़ी संख्या में नौकरी, अभी करें अप्लाई

अमेरिका के बाद कनाडा में नौकरी पाना अधिकतर भारतियों के सपना होता है। ये सपना अब पूरा होने जा रहा है। दरअसल कनाडा में प्रवासियों के लिए बड़ी संख्या में जॉब निकली है। ऐसे में अब अपनी योग्यता के अनुसार आप भी कनाडा में नौकरी हासिल कर सकते है। बता दें कि कनाडा में भारतीय पहले से ही बड़ी संख्या में नौकरी कर रहे है। अब तो कई लोगों ने परमानेंट रेसिडेंसी (PR) भी हासिल कर ली।

जानकारी के अनुसार, कनाडा में इस वक्त Costo WareHouse में भारतीयों के लिए भर्तियां खोली है। इस लिंक पर क्लिक करके आप नौकरी देख सकते है: https://j0b.at/WarehouseCAp , इसके अलावा आप इस नंबर पर सम्पर्क कर जानकारी भीले सकते है। Call +971 7 204 1111

उल्लेखनीय है कि पंजाब से हर साल काफी संख्या में लोग कनाडा तो जाते हैं। शुरुआत में आप कनाडा से पोस्ट सेकेंडरी डिप्लोमा हासिल कर सकते है। उसके बाद आप को परमानेंट रेसिडेंसी (PR) भी मिल सकती है।  2019 में कनाडा में 3.41 लाख लोगों को पीआर स्टेटस मिला जिसमें से 85,585 भारतीय थे।

4 thoughts on “कनाडा में निकली प्रवासियों के लिए बड़ी संख्या में नौकरी, अभी करें अप्लाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *