रिलायंस जियो (Reliance Jio) को अपने रीचार्ज प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी करना बेहद ही महंगा साबित हो रहा है। दरअसल टेरीफ़ के बढ़ते दाम के कारण जियो के 1.29 करोड़ ग्राहकों ने उसका साथ छोड़ दिया है। वहीं दूसरी और बीएसएनएल को इसका सीधा लाभ (BSNL Users) मिला है। BSNL को एक महीने में 11 से अधिक ग्राहक मिले हैं।
दूरसंचार नियामक ट्राई द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस जियो देश में मोबाइल ग्राहकों की संख्या में दिसंबर 2021 के दौरान मासिक आधार पर 1.29 करोड़ की गिरावट दर्ज की गई है। बावजूद बाजार में जियो की हिस्सादारी 36 फीसदी है जो कि सबसे अधिक है। बता दें कि नवंबर 2021 में जियो ने मोबाइल टैरिफ की कीमत 25-40 फीसदी तक बढ़ाई थी।
नवंबर में हुए प्रीपेड टैरिफ में बढ़ोतरी की वजह से कई यूजर्स ने BSNL का रुख कर लिया है। क्योंकि दिसंबर 2021 में बीएसएनएल ने कई शानदार ऑफर शुरू किए थे। हालांकि जियो ने दावा किया कि उसने निष्क्रिय सब्सक्राइबर्स को जियो से हटा दिया है, जिससे मोबाइल यूजर्स की संख्या में गिरावट आई है।
इसके अलावा सरकार ने बीएसएनएल को घाटे से उबारने के लिए 44,720 करोड़ रुपये देने का एलान किया है। इसकी घोषणा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2022-23 के भाषण में की। जिसे भी बीएसएनल को ग्राहक जोड़ने में मदद मिली है।