जम्मू-कश्मीरः बांदीपोरा की छात्रा ने हाथों से लिखा 900 पन्नों का कुरान

आवाज द वॉयस / बांदीपोरा.
समर्पण और आस्था की मिसाल पेश करते हुए, जम्मू और कश्मीर के बांदीपोरा के एक हाई स्कूल की छात्रा अर्बिन ताहिर ने छह महीने में अपने हाथों से 900 पन्नों का पवित्र कुरान लिखा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक अरबिन 11वीं कक्षा में गिरियां जमात की छात्रा हैं और उसका हमेशा से अपने हाथों से पवित्र कुरान लिखने का सपना रहा है, जिसके लिए उसने सुलेख सीखना शुरू किया था.

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा सपना था कि मैं पवित्र कुरान को हाथ से लिखूं और अपने जुनून को पूरा करने के लिए मैंने सुलेख सीखना शुरू किया. पूरा कुरान लिखने से पहले, मैंने कुछ पन्ने लिखने की कोशिश की और जब मुझे लगा कि मेरी लिखावट में सुधार हुआ है, तो मैंने पूरा कुरान लिखना शुरू कर दिया और अल्लाह का शुक्र है कि मैं इस काम में सफल हो गई.’’

इस कार्य में उन्हें अपने परिवार के सदस्यों एवं सम्बन्धियों का सहयोग प्राप्त था, जिसके लिए उन्होंने उनके मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया. सोशल मीडिया पर उनके इस कारनामे की चर्चा हो रही है.

रिपोर्ट में एक यूजर के हवाले से कहा गया है, ‘‘सबसे खूबसूरत और बेजोड़ उपलब्धि निस्संदेह अरबों बधाई की पात्र है.’’ ‘‘कश्मीर की इस बेटी की उपलब्धि को सलाम. अल्लाह इस कृत्य को स्वीकार करे और हमें बुरी नजर से बचाए.’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *