फिलिस्तीन का समर्थन करने पर किया टारगेट तो इरफान ने लगा दी कंगना की क्लास

रमजान के आखिरी दिनों में मस्जिद अल अक्सा और फिलिस्तीन में इस्राइल की और से किए जा रहे हमले को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने फिलिस्तीन के समर्थन में ट्वीट किया। लेकिन इरफान के फिलिस्तीन का समर्थन करने बॉलीवुड की विवादित एक्ट्रेस कंगना रनौत को पसंद नहीं आया और उन्होने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इरफान को निशाना बनाया।

दरअसल इरफान ने मंगलवार को फिलिस्तीनीयों के समर्थन में ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘अगर आप लोगों में थोड़ी सी इंसानियत बाकी है, तो जो फिलिस्तीन में हो रहा है उसका बिल्कुल भी समर्थन नहीं करेंगे।’ उन्होने दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा के ट्वीट को भी रिट्वीट किया था। रबाडा ने अपने ट्वीट में #PrayforPalestine लिखा था।

उनके इस ट्वीट पर पलटवार करते हुए कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की। कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में भाजपा विधायक दिनेश चौधरी का ट्वीट शेयर किया। जिसमे लिखा था कि ‘इरफान पठान को दूसरे देश से तो इतना लगाव है, लेकिन खुद के देश में बंगाल पर ट्वीट पर डाल पाए।’

जिस पर इरफान ने ट्वीट कर जवाब दिया कि  “मेरे सारे ट्वीट मानवता या देशवासियों के लिए होते हैं। इसमें उस आदमी का नजरिया होता है जिसने देश का सर्वोच्च स्तर पर प्रतिनिधित्व किया है। दूसरी ओर मुझे कंगना, जिनका अकाउंट नफरत फैलाने की वजह से सस्पेंड कर दिया गया और कुछ ऐसे लोग जिनके पेड अकाउंट से सिर्फ नफरत फैलाई जाती है, से सुनना पड़ता है।”

बता दें कि भारत फिलिस्तीन के मुद्दे पर हमेशा साथ रहे है। हालांकि दक्षिणपंथी भगवा सरकार के आने के बाद से भारत का रुख इस्राइल की और झुका जरूर है। लेकिन आज भी अमन परस्त भारतीय फिलिस्तीन के ही साथ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *