आईपीएल 2023 : राशिद खान ने हार्दिक पांडया के साथ की सहरी और निजामुद्दीन में पढ़ी फजर की नमाज, तस्वीरें वायरल

आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली
अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर राशिद खान संभवतः सोशल मीडिया पर सर्वाधिक सक्रिय रहने वाले खिलाड़ियों में हैं. वह ऐसा कोई मौका नहीं छोड़ते, जब अपने फैंस के लिए सोषल मीडिया पर फोटो षेयर न की हों. यहां तक कि हवाई जहाज से निकलते और दोस्तों से गप्पे लगाते या उनके आलीशान घर की तस्वीर भी आपको उनके सोशल मीडिया के किसी न किसी हैंडल पर जरूर देखने को मिल जाएगी.

अब उनकी दो तस्वीरें वायरल हो रही हैं. एक हार्दिक पांड्या के साथ सहरी करते हुए और दूसरी दिल्ली की निजामुद्दीन दरगाह में अफगानिस्तान के अन्य क्रिकेटर साथियों के साथ नमाज पढ़कर बाहर आते हुए. राशिद खान ने जैसे ही इंस्टाग्राम पर दोनों तस्वीरें डालीं तुरंत वायरल हो गईं. इन तस्वीरों पर कई अच्छे कमेंट आए हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rashid Khan (@rashid.khan19)

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रमजान के मौके पर गुजरात टाइटंस टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या अपनी टीम के साथी खिलाड़ी राशिद खान और नूर के साथ सहरी करने पहुंचे.आईपीएल के 16वें सीजन में गत विजेता गुजरात टाइटंस का अब तक 2 मुकाबलों में शानदार फॉर्म रहा है.

टीम ने अपने दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को उसके होम ग्राउंड पर 6विकेट से मात देने के साथ प्वाइंट्स टेबल पर एक बार फिर से पहला स्थान हासिल कर लिया है. इस बीच दिल्ली के खिलाफ जीत के बाद गुजरात टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या अपने टीम के साथी खिलाड़ी राशिद खान और लकानवल के साथ रमजान के पाक महीने में सहरी का आनंद लेते दिखाई दिए.

राशिद खान ने सोशल मीडिया पर सहरी के समय का एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसमें कप्तान हार्दिक पांड्या के अलावा इसमें नूर लकानवल भी शामिल हैं, जो अफगानिस्तान के खिलाड़ी हैं. इसके बाद राशिद खान ने एक और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसमें वह फजर की नमाज अदा करने के लिए निजामुद्दीन औलिया की दरगाह पहुंचे थे.

रमजान के महीने के दौरान राशिद खान रोजा रखते हैं. इस दौरान वह दिन के समय कुछ भी नहीं खाते- पीते . यह एक एथलीट होने के नाते आसान काम नहीं है. जो व्यक्ति रोजा रखता है वह सुबह सूर्योदय से पहले सहरी की शक्ल में भोजन लेता है. इसके बाद वह पूरे दिन कुछ भी नहीं खाता .

दिल्ली के खिलाफ मैच में राशिद ने दिखाया कमाल
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले को लेकर बात की जाए तो उसमें गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों का एक बार फिर से कमाल देखने को मिला, जिसमें मोहम्मद शमी और राशिद खान ने मुकाबले में 3-3विकेट अपने नाम किए, जिससे दिल्ली की टीम 20 ओवरों में 162 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी.

इसके बाद गुजरात टाइटंस की टीम ने इस लक्ष्य को 18.1 ओवरों में 4विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. गुजरात की तरफ से साई सुदर्शन ने 62रनों की मैच विनिंग पारी खेली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *