भारत का विदेशी मुद्रा भंडार पिछले एक महीने में बहुत तेज़ी से घटा है, 2 सितंबर 2022 को भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 553.105 बिलियन डॉलर था और आज ख़बर आई है कि 23 सितंबर को समाप्त हुए कारोबारी सप्ताह में भारत का फॉरेक्स रिजर्व घटकर मात्र 537.518 अरब डॉलर रह गया है
यानि मात्र तीन हफ्ते में ही 16 अरब डॉलर के आसपास की कमी देश के मुद्रा भंडार में आई है पहले कभी इतनी तेज़ी से देश का विदेशी मुद्रा भंडार नही घटा है
जबकि एक साल पहले 3 सितम्बर 2021 को भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 642.45 बिलियन डॉलर था
दो दिन पहले ही अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ एआईबीईए के महासचिव सीएच वेंकटचलम ने इंदौर में संवाददाताओं से कहा है कि सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण देश का विदेशी मुद्रा भंडार कम होता जा रहा है। हमारा आयात लगातार बढ़ रहा है, जबकि निर्यात घटता जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर हम विदेशी मुद्रा भंडार घटने की समस्या की यूं ही अनदेखी करते रहे, तो वह दिन दूर नहीं, जब हमें श्रीलंका जैसे बुरे आर्थिक हालात का सामना करना पड़ सकता है।
(यह लेख गिरीश मालवीय की फेसबुक वॉल से साभार लिया गया है)