राकेश चौरासिया / नई दिल्ली
भारतीय मुक्केबाज निखत जरीन ने रविवार को नई दिल्ली में आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चौंपियनशिप में 50 किग्रा वर्ग के अंतिम बाउट में दो बार की एशियाई चैंपियन वियतनाम की गुयेन थी टैम को हराकर अपने खिताब का सफलतापूर्वक बरकरार रखा. उन्होंने इस अवसर पर भावुक होते हुए कहा, ‘‘कंपटीशन में मैंने पूरी जान लगा दी है. यह मेडल भारत का है. आप मुझे सपोर्ट करते रहिए और मैं भारत का नाम रोशन करती रहूंगी.’’
गौरवशाली राष्ट्र भारत के मान के प्रतीक तिरंगे को कंधों से लपेटे और हाथों की अंगुलियों से थामे हुए निखत जरीन ने अपनी जीत पर टिप्पणी करते हुए भावुक मन से कहा, ‘‘मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मैं दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनी हूं. मैं सभी का धन्यवाद करना चाहती हूं. विशेषकर मैं अपने कोच, मैनेजर सपोर्टिंग स्टाफ का, जिन्होंने पूरी मदद की.
इस कंपटीशन में मैंने पूरी जान लगाई है. इसका श्रेय मैं सभी को देना चाहती हूं. ये मेरा मेडल नहीं है. इंडिया (का है). कपंटीशन बहुत बढ़िया रहा. मैंने छह बाउट लड़ी हैं. तो मैंने गोल्ड मेडल जीता है और मुझे बहुत खुशी हो रही है. फिर से आपका धन्यवाद. ऐसे ही मुझे और टीम इंडिया का समर्थन करते रहिए. और मैं ऐसे ही भारत का नाम रोशन करती रहूंगी.’’
2️⃣x World Champion 🇮🇳 @nikhat_zareen ’s reaction right after scripting history 🥳🔥@AjaySingh_SG l @debojo_m#itshertime #WorldChampionships #WWCHDelhi @Media_SAI @anandmahindra @IBA_Boxing @Mahindra_Auto @MahindraRise @NehaAnandBrahma https://t.co/29Wd7lBDfx pic.twitter.com/kLcmJzLdcw
— Boxing Federation (@BFI_official) March 26, 2023
निखत ने सर्वसम्मति से 5-0 के फैसले से जीत हासिल की और भारत को जारी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक दिलाने में मदद की. दिग्गज मुक्केबाज मैरी कॉम के बाद निखत अब विश्व चैंपियनशिप में कई स्वर्ण पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला मुक्केबाज बन गई हैं.
दूरदर्शन ने टीवी पर निखत की जीत का क्षण दिखाया और क्लिप को ट्विटर पर भी पोस्ट कियाः
𝐓𝐇𝐈𝐑𝐃 𝐆𝐎𝐋𝐃 🥇 𝐅𝐎𝐑 𝐈𝐍𝐃𝐈𝐀 🇮🇳
NIKHAT ZAREEN beat Nguyen Thi Tam of Vietnam by 5⃣-0⃣ in the 𝐅𝐈𝐍𝐀𝐋 🥊#WorldChampionships #WWCHDelhi #Boxing #WBC2023 #WBC @nikhat_zareen #NikhatZareen pic.twitter.com/EjktqCP4pi
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) March 26, 2023
निखत ने वियतनाम की एक खिलाड़ी गुयेन थी टैम को हराकर अपना दूसरा विश्व चैंपियनशिप स्वर्ण पदक जीता. निखत ने पूरे बाउट में अपने प्रतिद्वंदी पर कब्जा बनाए रखा और गुयेन थी टैम को अपना संतुलन हासिल करने का कोई मौका नहीं दिया.
शनिवार को इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चौंपियनशिप के फाइनल में सनसनीखेज जीत दर्ज करने के बाद युवा भारतीय मुक्केबाज नीतू घनघस को पहली बार विश्व चैंपियन के रूप में ताज पहनाया गया.
साभार: आवाज द वॉइस