कोविड के नाम पर केसे जनता का गला घोंटा जा रहा है…..जान लीजिए

गिरीश मालवीय

पिछले कई दिनों से चीन के बारे में खबरे आ रही है कि मध्य चीन के हेनान और अनहुई प्रांतों के कई स्थानीय बैंकों से चीनी नागरिक अपना पैसा नहीं निकाल पा रहे हैं। स्थानीय बैंकों ने पैसों की निकासी को फ्रीज कर दिया है। रियल एस्टेट में छाई मंदी को इसका कारण बताया जा रहा है, जाहिर है कि लोग अपने जमा पैसे नहीं निकाल पा रहे हैं तो इसका सड़कों पर कड़ा विरोध हो रहा होगा।

कल इस मामले में एक दिलचस्प खबर सामने आई कि बढ़ते हुए विरोध को देखते हुए चीन की सरकार ने प्रदर्शनकारियों को कोविड पॉजिटिव बता दिया, हेनान में प्रदर्शनकारियों की कोविड स्थिति को एक अनिवार्य फोन ऐप पर लाल रंग में सेट कर दिया गया, ताकि उन्हें घर के अंदर ही रखा जा सके।

दरअसल चीन के शहरो में नागरिकों को सार्वजनिक परिवहन और काम करने के लिए स्वास्थ्य की स्थिति का क्यूआर कोड अपने फोन में प्रदर्शित करना होता है और उसमे भी कलर कोडिंग है यदि हरे रंग में QR कोड दिख रहा है तभी चीनी नागरिकों आने जाने का एक्सेस मिलेगा वे सभी जगहों पर जा पाएँगे…..लेकिन यदि QR कोड का रंग लाल हो जाता है तो वे कही नही आ जा सकते !…..

ठीक यही बात मैं आपको पिछले दो साल से समझा रहा था कि एसा ही होगा। 5G तकनीक के आते ही पूरी दुनिया मे इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IOT) का बोलबाला होगा उस दुनिया मे जिस तरह का तकनीकी विकास होगा उसका हम आज सही सही अंदाजा भी नही लगा रहे। लेकिन उसमे आपके हमारे जैसे लोगो को कैसे नियंत्रण में रखा जाए इस पर दुनिया के पूंजीपति बहुत पहले से काम कर रहे हैं।

कोविड का पूरा हौवा इसलिए ही बनाया गया कि उनका काम आसान हो जाए। अब आप इसे new वर्ल्ड ऑर्डर कहे iluminati कहे या conspirecy थ्योरी कहे या जो नाम देना है वो दे ले, पर इस से जो हो चुका है और जो होने जा रहा है वो नहीं बदलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *