कर्नाटक में जारी हिजाब विवाद के बीच मध्य प्रदेश के उज्जैन में हिजाब की ख़रीदारी में बढ़ी संख्या में वृद्धि देखी गई। उज्जैन में 25 से 30 फीसद तक हिजाब की बिक्री में उछाला आया है।
बता दें कि हाल ही में मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का हिजाब को लेकर विवादित बयान सामने आया था। जिसमे उन्होने स्कूल और कालेजों में हिजाब पर प्रतिबंध की बात कहीं थी। लेकिन विवाद के बाद वह अपनी बातों से मुकर गए और कहा कि स्कूलों की व्यवस्था पहले की तरह चलती रहेगी।
हिजाब कारोबारी मोहम्मद हनीफ के अनुसार, स्कूली बच्चों से लेकर कॉलेज की लड़कियां भी हिजाब खरीदने के लिए लगातार आ रही हैं और अभिभावकों के साथ दुकान पर पहुंचकर हिजाब खरीद रही हैं। उज्जैन में 25 साल से हिजाब का कारोबार कर रहे जैकीउद्दीन बताते हैं कि हिजाब मुंबई से बनकर आता है और विवाद सामने आने के बाद बिक्री में बढ़ोतरी हुई है।
वहीं हिजाब खरीदने वाली एक लड़की शबनम का कहना है कि वह अपनी मर्जी से हिजाब पहनती है। उन्होने कहा कि हिजाब के कारण वर्तमान समय में कोरोना से भी बचाव होता है. इसके अलावा गर्मी और ठंड में मौसम की मार से भी शरीर सुरक्षित रहता है।
वहीं एक अन्य महिला इसराना ने कहा कि हिजाब पर विवाद जैसी कोई बात जानकारी में नहीं आई है। हिजाब के समर्थन में उसका कहना है कि कपड़ों से तो फिर भी अमीर गरीब का फर्क उजागर हो जाता लेकिन सभी महिलाओं का हिजाब लगभग एक जैसा रहता है, इसलिए हिजाब में समानता भी दिखती है।