उत्तराखंड हरिद्वार में एक कार चालक की मुस्लिम समझकर कावड़ियों द्वारा बेरहमी से पिटाई की गई और उसकी गाड़ी को बुरी तरह छतिग्रस्त कर दिया गया। लेकिन अब खबर आ रही है कि जिसे मुस्लिम समझकर कावड़ियों ने पिटाई की थी, वह बीजेपी-आरएसएस का नेता बताया जा रहा है।
दरअसल हरिद्वार में 10 जुलाई को एक कार गलती से कांवड़ से जा लगी। इसके बाद वहां मौजूद कावड़ियों ने उसे मुस्लिम समझकर बुरी तरह पीटा और गाडी को तोड़ दिया।
उस कार में एक मुस्लिम महिला बुर्के पहनी बैठी थी, जिसे भीड़ ने जाने दिया लेकिन कार चला रहे व्यक्ति को मुस्लिम समझकर बुरी तरह पीट कर घायल कर दिया।
जबकि कार चालक ने बताया कि वह भाजपा-आरएसएस के सदस्य हैं। इसलिए उस दिन काली टोपी पहनी हुई थी। जिससे कावड़ियों की भीड़ ने उन्हें मुस्लिम समझ लिया।
हरिद्वार में भाजपा-आरएसएस नेता के कावड़ियों द्वारा पिटाई करने वाली खबर सामने आने के बाद लोग सोशल मीडिया पर समाज में फैली नफरत को इसकी वजह बता रहे हैं।
रिटायर्ड आईएएस सूर्यप्रताप सिंह ने ट्वीट कर लिखा- “हरिद्वार में हुड़दंगी कावड़ियों ने मुस्लिम समझ, जिसकी कार पलटी, गाली गलौंच और ठुकाई की थी, वह काली टोपी धारक संघी निकला। नफरत की चक्की एक दिन आपको भी नहीं छोड़ेगी।”
हरिद्वार में हुड़दंगी कावड़ियों ने मुस्लिम समझ, जिसकी कार पलटी,गाली गलौंच और ठुकाई की थी,वह काली टोपी धारक संघी निकला।
नफरत की चक्की एक दिन आपको भी नहीं छोड़ेगी।
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) July 15, 2023
बीते 10 जुलाई के इस घटना को लेकर हरिद्वार के मंगलौर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज़ हुआ है। जिसमें कार चालक भाजपा नेता का नाम प्रताप सिंह बताया गया है। और कार में सवार मुस्लिम महिला हरिद्वार भाजपा अल्पसंख्यक विंग की सदस्य बताई गयी है।
पीटे गए भाजपा नेता ने पुलिस के सामने बयान में कहा कि- ‘मेरी गाड़ी जिसमें एक भाजपा अल्पसंख्यक विंग की सदस्य साथ में बैठी थीं, एक कांवड़ से टकरा गई।
जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने हमपर मुस्लिम जोड़ा समझ कर हमला कर दिया। क्यूंकि मैंने काली टोपी पहनी थी और हल्की सी मेरी दाढ़ी भी बढ़ी हुई थी।’
साभार: बोलता हिदुस्तान