12 वी कक्षा के हमजा ने बनाया लोगों से बात करने वाला रोबोट

रांची के हमजा रहमान (Hamza Rahman) ने एक ऐसा रोबोट (Robot) बनाया। जो न केवल लोगों से बातचीत कर सकता है। बल्कि ये गेंद, गिलास भी उठा कर लाता है। लोगों से बात कर सकता है। रंग पहचान सकता है। इतना ही नही दो लोगों के बीच की दूरी भी बता सकता है।

गुरुनानक स्कूल में पढ़ रहे हमज़ा को रोबोट को बनाने में 6 महीने से ज्यादा समय लगा है और 1 लाख रुपये खर्च हुए हैं। ये रोबोट बैटरी से संचालित होता है और इसे स्मार्टफोन से नियंत्रित किया जा सकता है।

इस बारे में हमजा ने बताया कि वह बचपन से ही खिलौनों को तोड़ कर डिवाइस बनाने की कोशिश करता था। ऐसे में घर वालों ने रोबोटिक्स ट्रेनिंग के लिए  भेज दिया। उन्होंने हरमू स्तिथ एक्रोबैटिक क्लास में ट्रेनिंग ली। कोरोना काल में यह बंद हो गई। जिसके बाद इंटरनेट की मदद से हमजा ने रोबोट बनाना सीखा।

अब हमज़ा ने केंद्र और राज्य सरकार से मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि अगर सरकार मदद करे तो मैं इस रोबोट को इतना डिवेलप कर दूंगा कि यह सीमा पर दुश्मनों के छक्के छुड़ाने के लिए काफी होगा। हमजा ने बड़े काम का रोबोट बनाकर अपनी प्रतिभा को स्थापित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *