गौतम गंभीर ने लगाई ख्वाजा निजामुद्दीन के दर पर हाजिरी, वीडियो वायरल

आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली
पूर्व क्रिकेटर और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लोकसभा सांसद गौतम गंभीर ने शनिवार को दिल्ली (Delhi) स्थित हजरत निजामुद्दीन औलिया (Hazrat Nizamuddin Auliya) के मजार पर पहुंचकर चादर चढ़ाई, इस दौरान उनके कई समर्थक साथ रहे.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और भाजपा नेता गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें वह गरीब नवाज के दर पर हाजिरी दिख रहे हैं.
उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर पोस्ट में दिल का इमेटिकोन भी दिया है. देखें वीडियो-

बता दें कि गौतम गंभीर इन दिनों अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं.
बीते दिनों उन्होंने विराट कोहली के शतक पर ऐसा बयान दिया था जिसकी चर्चा जोरों पर हो गई थी. दरअसल, तेंदुलकर से कोहली की तुलना करने पर गंभीर निराश थे. उन्होंने कहा था कि तेंदुलकर बेहतर थे क्योंकि उन्होंने जब रन बनाए तब खेलना इतना आसान नहीं था.

गंभीर ने इससे पहले भी विराट कोहली के पहले टी-20 इंटरनेशनल शतक पर भी कमेंट किया था.
गंभीर ने कहा था कि कोहली ने अच्छी पारी खेली लेकिन सूर्यकुमार यादव की पारी मैच का मुख्य आकर्षण थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *