इस्लाम और महिलाओं को लेकर की ओछी टिप्पणी तो भड़क उठी अभिनेत्री गौहर खान

बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान ने हाल ही में जैद दरबार के साथ शादी की है। फिलहाल वह शूटिंग से दूर रहकर अपनी मेरीज लाइफ का आनंद ले रही है। मेरीज लाइफ से जुड़े Video वह कभी -कभी सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर देती है। हाल ही उन्होने एक Video पोस्ट किया। जिसको लेकर उन्हे ट्रोल करने की कोशिश की गई। लेकिन उन्होने अपने जवाब से ट्रोल्र्स की बोलती बंद कर दी।

दरअसल, वीडियो में जैद दरबार और गौहर खान बेड पर लेटे हुए हैं। जैद ने अपने पैर गौहर के सिर के पास रखे हुए हैं। बैकग्राउंड में म्यूजिक चल रहा है और गौहर वीडियो बना रही हैं। वीडियो शेयर करते हुए गौहर खान ने लिखा है- ‘एक प्यार ऐसा..हाहाहाहा’। इस दौरान जैद ने बनियान और शॉर्ट्स पहनी है तो गौहर भी कैजुअल्स में हैं।

https://www.instagram.com/reel/CPAMgmNH53E/?utm_source=ig_embed

उनके इस वीडियो पर फैंस ने जमकर प्यार लुटाया। हालांकि, कुछ लोगों ने कपल को ट्रोल करने की कोशिश की। इसके लिए न केवल उन्हे बल्कि उनके धर्म को भी निशाना बनाया। एक यूजर ने लिखा कि इस्लाम में पुरुष डॉमिनेट करते हैं और महिलाओं की जगह पैरों में होती है।

जिसका जवाब देते उन्होने लिखा, ‘नहीं इसे दोस्ती, प्यार, साथ और आराम कहते हैं। इस्लाम में औरतों को ना पुरुष से ऊपर बताया गया है और ना ही नीचे बल्कि वो पुरुष के बराबर होती हैं जिससे वो उसके दिल के करीब रह सकें। कुछ बोलने से पहले सीखो’।

गौहर खान ने फिलिस्तीनी-इस्राइल संघर्ष में फिलिस्तीन का समर्थन भी किया और उन्होंने लोगों से इजरायल बेस्ड प्रोडक्ट्स को बॉयकॉट करने की भी अपील की। उन्होने इंस्टाग्राम पर लिखा ‘अगर आप फिलिस्तीन में हुए अत्या’चारों के लिए दिल से दुखी हैं तो इन सामानों का बॉयकॉट करें।’

इस पोस्ट के साथ उन्होंने इजरायल बेस्ड प्रोडक्ट्स जिसमें नेस्टी, नेस्कैफे, विटेल, श्रेडीज, लॉर‍ियल, किटकैट, एरो, लायन, क्वालिटी स्ट्रीट, मिल्कीबार, स्मार्टीज, फेलिक्स (कैट फूड) आद‍ि शामिल हैं को बॉयकॉट करने की सलाह दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *