टी 20 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में भारत रेस से बाहर हो गई है। इंग्लैंड ने 10 विकेट से हराया।
इससे एडिलेड के मैदान में मैच देखने पहुंचे फैन में काफी नाराजगी दिखी। काफी निराशा देखने को मिली। अब पाकिस्तान और इंग्लैंड फाइनल मैच खेलेंगे।
इंडिया के मैच हार जाने के बाद एडिलेड मैदान से बाहर निकल रहे प्रशंसकों से ज़ी न्यूज के पत्रकार ने बात करने की कोशिश की।
उसी का एक छोटा क्लीप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इंडियन फैन काफी नाराज थे लेकिन वह ZEE न्यूज की घटिया पत्रकारिता से ज्यादा नाराज दिखे।
एक फैन ने ज़ी रिपोर्टर से ऑन कैमरा ऐसा कुछ बोल दिया। जिसपर रिपोर्टर भी हक्का बक्का लह गया।
फैन ने कहा- हम मैच हारे हैं क्योंकि जो अच्छा खेलता है वो जीतता है, लेकिन तुम ज़ी न्यूज हो जो रात-दिन हिंदू-मुस्लिम करते रहते हो प्लीज इस मैच में हिंदू मुस्लिम मत करना।
Ye bouncer kahan se aa gaya?? #INDvsENG pic.twitter.com/2cTo3nDXvW
— amit (@leosamit) November 10, 2022
यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। लोग इसे गोदी मीडिया से नाराजगी और तरह तरह के तंज करते हुए शेयर कर रहे हैं।
आपको बता दें कि, भारत की मैन स्ट्रीम मीडिया को लेकर लोगों में काफी नाराजगी है। जिसका कारण जनता के मुद्दों का ना उठाकर सिर्फ सत्ता के एजेंडे को बढ़ाना भी है।
साभार: बोलता हिदुस्तान