हल्द्वानी की 2017 बैच की एम.बी.बी.एस फाइनल ईयर की छात्रा फलक जमा ने उत्तराखंड में टॉप किया है। वह इससे पहले ही लगातार पांच वर्षो तक यूनिवर्सिटी टॉपर रही है।
उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, फ़लक ज़मा ने 2017 में इंटर किया था जिसमे उनके 96.6 अंक आये थे। 2017 में उन्होने ही एम.बी.बी.एस कोर्स में दाखिला लिया। जिसमे आज रिजल्ट घोषित होने पर फलक ने 669 अंको के साथ पूरे प्रदेश में टॉप किया।
बता दें की फलक के पिता शमशुल जमा हल्द्वानी जी राजकीय मेडिकल कॉलेज में सीनियर टेक्नीशियन के पद पर है। वहीं फलक की माँ एक गृहणी है।
फ़लक की इस कामयाबी से उसके कॉलेज में भी खुशी है। कॉलेज के प्राचार्य डा. अरुण जोशी फ़लक और उसके परिवार को बधाइयाँ दी। साथ ही फलक को पूरे प्रदेश से भी मुबारक बाद मिल रही है।
Do Good be good 👍