हिमाचल में मतदान के बाद प्राइवेट कार में EVM पकड़ी गईं, आयोग ने अधिकारी को सस्पेंड किया

हिमाचल प्रदेश में मतदान के बाद EVM मशीन मिलने से हडकंप मच गया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काफी हंगामा किया।
शिकायत के बाद निर्वाचन आयोग ने पूरी टीम को सस्पेंड कर दिया है।

बताया जा रहा है कि, हिमाचल के रामपुर में एक निजी कार में ईवीएम मशीनें देखी गई जिसके बाद वहाँ मौजूद लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया
तब बताया गया कि, बस ना आने की वजह से चुनाव अधिकारी ने निजी कार में मशीनों को रख लिया था

कांग्रेस नेता अलका लांबा ने इसे लोकतंत्र के लिए शर्मनाक बताया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि,
लोकतंत्र की सरेआम हत्या- क्या चुनाव आयोग इस पर भी कोई सफ़ाई देगा अब अपनी साख और आरोपियों को बचाने के लिए?

आपको बता दें कि, इससे पहले भी तमाम प्रदेशों में ईवीएम को लेकर हंगामा हो चुका है। हमेशा विपक्षी पार्टियाँ ही ईवीएम मशीनों को लेकर संदेह में रहती हैं।

साभार: बोलता हिदुस्तान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *