एर्दोगान ने बढ़ती महंगाई को रोकने के लिए सूद लेने से किया इंकार, डॉलर की कीमतें जमीन पर आई

तुर्की में तेजी के साथ महंगाई बढ़ रही है। डॉलर की बढ़ती कीमतों ने तुर्की मुद्रा लीरा के दामों को काफी नीचे गिरा दिया है। इन दिनों एक अमेरिकी डॉलर की कीमत तुर्की के 12.8 तुर्किश लीरा है। ऐसे में अब तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोगान ने ब्याज मुक्त इकोनोमी की और कदम बढ़ाना शुरू कर दिया है।

वहीं दूसरी और विपक्षी पार्टियों ने भी एर्दोगान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। विपक्षी नेताओं का कहना है कि एर्दोगान की गलत नीतियों के कारण तुर्की की अर्थव्यवस्था गिर रही है।

बता दे कि अमेरिकी प्रतिबंधों के कारण तुर्की का निर्यात घट गया है। रुस से पोट्रेट मिसाइल खरीदने के मामले में तुर्की को अमेरिकी प्रतिबंधों का सामना करना पड़ रहा है।

ऐसे में एर्दोगान ने देश को बचाने के लिए साफ कर दिया कि वह किसी के आगे नहीं झुकेंगे और इस्लामी शासन के हिसाब से चलेंगे। उन्होने ब्याज दरों में वृद्धि से इंकार करते हुए कहा, मैं वही पैसा लूंगा जो धर्म कहता है। हमारा धर्म इसके खिलाफ है इसलिए ब्याज की दरो में इजाफा नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा है कि एक मुसलमान होने के नाते मैं इस्लामी शिक्षाओं के तहत काम करूंगा।

1 thought on “एर्दोगान ने बढ़ती महंगाई को रोकने के लिए सूद लेने से किया इंकार, डॉलर की कीमतें जमीन पर आई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *