पाकिस्तान को ख़ुफ़िया जानकारी देते हुए पकड़े गए DRDO वैज्ञानिक प्रदीप कुरुलकर RSS के सदस्य हैं: सुप्रिया श्रीनेत

पाकिस्तान को ख़ुफ़िया जानकारी देते हुए पकड़े गए DRDO वैज्ञानिक प्रदीप कुरुलकर को लेकर पुलिस की चार्जशीट में बहुत बड़ा खुलासा हुआ हैं।

चार्जशीट के मुताबिक़, प्रदीप कुरुलकर ने पाकिस्तान को UAV, अग्नि 6 मिसाइल लॉंचर, ब्रह्मोस, डिफेंस ड्रोन, AK फायरआर्म्स, मेंटर मिसाइल, राफेल सिस्टम, एस्ट्रा मिसाइल, एंटी-सैटेलाइट मिसाइल की जानकारी की अहम जानकारियां दी थीं।

आरोप हैं कि प्रदीप राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (RSS) का भी सदस्य था, चार्जशीट सामने आने के बाद कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत का कहना हैं कि, इससे बड़ा देशद्रोह और क्या होगा? यहाँ सावरकर की जयंती माना रहे हैं, शाखाओं में ये ट्रेनिंग मिलती है क्या?

सुप्रिया आगे कहती हैं कि, भाजपा और मीडिया में इतना सन्नाटा क्यों है बंधुओं? अगर इस ग़द्दार का नाम प्रदीप ना हो कर परवेज़ होता तो भी ऐसे ही आँखों पर पट्टी और मुँह और ताला बंधा रहता? शर्मनाक.

साभार: Journomirror.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *