महज 10 रुपए में इलाज कर मानवता की सेवा कर रही डॉ नूरी परवीन

महंगाई के इस दौर में 10 रुपए की क्या वेल्यू है। ये आप सभी जानते है। ऐसे में यदि कोई डॉक्टर 10 रुपए में इलाज कर मानवता की सेवा करे तो वह किसी भगवान से कम नहीं है। ऐसी ही एक डॉक्टर नुरी परवीन है। जो आंधप्रदेश में इस सेवा को बखूबी अंजाम दे रही है।

आंध्र प्रदेश में कडप्पा की युवा डॉक्टर नूरी परवीन न केवल 10 रुपये कंसल्टेशन फीस लेकर इलाज करती है,  बल्कि अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों से भी केवल 50 रुपये ही बेड चार्ज करती है। वह हर रोज वह  400 मरीजों का इलाज करती हैं।

नूरी परवीन आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा की रहने वाली हैं। उन्होंने फातिमा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज से एमबीबीएस सीट हासिल करने के लिए प्रतियोगी परीक्षा पास की। उसके बाद उन्होंने कडप्पा के फातिमा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (FIMS) से एमबीबीएस की पढ़ाई की। डॉ परवीन ने हाल में महिला स्वास्थ्य सुविधा भी शुरू की है। इसमें गायनेकोलॉजी परामर्श भी सिर्फ दस रुपये में दिया जाता है।

डॉ परवीन ने एक इंटरव्यू में बताया कि “मैंने अपना क्लिनिक जानबूझकर कडप्पा के एक गरीब इलाके में खोला। जो जरूरमंद लोगों के लिए उपयोगी साबित हो सके। आर्थिक रूप से कमजोर लोगों का बेहतर इलाज करने के लिए।” उन्होंने आगे बतााय कि मैनें अपने पैरेंट्स को जानकारी दिए बगैर ही इस क्लिनिक की शुरुआत की। जब मेरे माता-पिता को मेरे इस फैसले के बारे में पता चला तो वह बेहद खुश हुए।

नुरी ने बताया कि मानवता की सेवा और जरूरतमंदों की मदद की प्रेरणा मुझे अपने माता-पिता से मिली। क्योंकि मेरी परवरिश ऐसे ही हुई. माता-पिता की समाज सेवा भावना से वह बहुत प्रभावित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *