डॉक्टर ने फेमस होने के लिए खुद ‘सिर तन से जुदा’ करने की धमकी दिलवाई, पुलिस जांच में पकड़ा गया

गाजियाबाद के डॉक्टर अरविंद वत्स अकेला के झूठ का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस का कहना है कि डॉक्टर ने लोकप्रियता पाने के मकसद से मरीज के नंबर से खुद इंटरनेट कॉल की।
सिर तन से जुदा होने की धमकी दी। जिससे मीडिया में लोकप्रियता मिले।

गाजियाबाद पुलिस ने डॉक्टर के झूठ की पोल खोल दी है। आगे डॉक्टर पर कार्रवाई भी कर रही है। दरअसल कुछ दिन पहले गाजियाबाद के डॉक्टर अरविंद अकेला ने एक रोने का वीडियो जारी करते हुए कहा था कि उन्हें वाट्सएप पर ‘सिर तन से जुदा’ की धमकी दी जा रही हैं।

डॉक्टर ने दावा किया था कि, ऐसा उन्हें हिंदू संगठनों का समर्थन करने के लिए किया जा रहा है। उनसे कहा जा रहा है कि उनका समर्थन करना छोड़ दे वरना सिर तन से जुदा कर दिया जाएगा।
मीडिया से सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई। नफरत की आग में अंधी हो चुकी भारतीय मीडिया और कुछ पत्रकारों ने इसपर खूब हंगामा मचाया। बिना सच्चाई जाने मीडिया ने बड़े प्रोग्राम किए।

अब जब सच सामने आ गया तो मुंह छुपाते फिर रहे हैं।
आपको बता दें कि, भारत में मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी करने पर कई जगहों पर ये नारा लगाया था। जिसके बाद राजस्थान में कन्हैया लाल की हत्या पर भी इस नारे पर काफी विवाद हुआ था।

साभार: बोलता हिदुस्तान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *