हरियाणा के रेवाड़ी शहर के कृष्णा नगर मोहल्ले में दिनेश डाबरा नामक एक युवक ने अपनी पत्नी रूबीना, मासूम बेटी और अपने होने वाले बच्चे की हत्या कर दी। इस दौरान वह दो दिन तक कमरे में शवों के पास रहा। चार मई को घटना को अंजाम देने के बाद वह छह मई को फरार हुआ था। पुलिस ने सोमवार की शाम उसे गिरफ्तार कर लिया है।
छह मई को मॉडल टाउन थाना पुलिस ने मोहल्ला कृष्णा नगर स्थित एक मकान की तीसरी मंजिल पर स्थित कमरे से करनाल के गांव शेखपुरा जागीर निवासी रुबीना उर्फ साक्षी और उसकी चार साल की बेटी अवनी के शव बरामद किए थे। दोनों के गलों पर निशान भी मिले थे। पुलिस को छत पर लगी पाइप के हुक से लटक रही बेड और दुपट्टे भी बरामद किया था।
शेखपुरा जागीर निवासी बशीर ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया था कि रुबीना ने 2016 में गांव के दिनेश डाबरा से प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद धर्म परिवर्तन कर साक्षी बन गई थी। रुबीना ने अपनी मां को दिनेश की ओर से मारपीट व परेशान करने की जानकारी दी थी। तीन मई को भी रुबीना ने अपनी मां को फोन किया था। बशीर ने दिनेश डाबरा पर दोनों की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी थी।
रुबिना के भाई जलालुद्दीन ने बताया कि उसकी बहन ने वर्ष 2016 में पीपली कोर्ट से लव मैरिज की थी। तभी से उनका कोई अता-पता नहीं था। कभी-कभी उसका फोन आता था तो वह केवल रोती थी और कहती थी कि उसका पति परेशान करता है। ईद के दिन भी उसने मां से फोन पर बात की और रोते-रोते फोन काट दिया।
बीती रात को मॉडल टाउन थाना से फोन आया कि साक्षी व अवनी की हत्या हो गई है। उसने बताया कि शादी के बाद दिनेश डाबड़ा ने उसका नाम रुबीना से साक्षी रख दिया था। वह 6-7 माह की गर्भवती भी थी। उसने आरोप लगाया कि पति दिनेश डाबड़ा ने साक्षी व अवनी हत्या की है।