आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली
अभिनेता शाहरुख खान को बॉलीवुड में प्रोजेक्ट्स की सफलता की गारंटी माना जाता है. यही वजह है कि उनकी हालिया रिलीज फिल्म पठान ने रिकॉर्ड बिजनेस किया.हालाकि पठान को घटिया फिल्म माना जाता है. इसके बावजूद इसने न केवल भारत, विदेशों में भी खूब धूम मचाई है. यहां तक कि ओटीटी पर भी इसने खासा अच्छा धंधा किया.
इतना ही नहीं, शाहरुख खान की दो फिल्में निर्माणाधीन हैं, जिनमें से जवान और दूसरी डिंकी है.मीडिया की नवीनतम रिपोर्टों के अनुसार, देश में नए उभरते ओवर-द-टॉप (ओटीटी) प्लेटफॉर्म, जियो सिनेमा ने फिल्म डंकी के डिजिटल अधिकार भारी रकम में हासिल कर लिए हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, उक्त फिल्म के ओटीटी राइट्स की डील 150 करोड़ रुपये में तय हुई है. इसे भारत में किसी भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अधिकारों की अब तक की सबसे बड़ी बिक्री भी कहा जा रहा है.