दिल्ली के फिरोज शाह कोटला किले में नमाज अदा करने के लिए अब 25 रुपये देने होंगे, उसके बाद ही नमाज़ी अंदर जाकर नमाज अदा कर सकेंगे। पहले कोटला में बनी मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए टिकट लेने की जरूरत नहीं होती थी। नतीजतन, अब नमाज अदा करने वालों की संख्या में काफी कमी आई है।
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने फिरोज शाह कोटला में नमाज अदा करने आने वालों के लिए टिकट अनिवार्य करने का फैसला किया है। ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि ऐतिहासिक इमारत होने के कारण इसके रखरखाव की जिम्मेदारी भी एएसआई के पास है। यह फैसला इसलिए भी लिया गया है क्योंकि कोटला घूमने आने वाले पर्यटकों ने कहा कि जब वे टिकट ले रहे हैं तो नमाज अदा करने आने वालों को छूट क्यों दी जा रही है।
मुस्लिम समुदाय इस फैसले से नाखुश है। हालांकि एएसआई ने किसी के भी नमाज अदा करने पर रोक नहीं लगाई है, लेकिन जब से टिकट लागू हुआ है, फिरोज शाह कोटला में कम संख्या में लोग नमाज पढ़ने आ रहे हैं.
Makes sense