उत्तराखंड के दीपक नेगी dream11 से बने करोड़पति

वैसे तो कड़ी मेहनत और लगन के बलबूते सफलता अर्जित करने की खबरें अक्सर हमारे सामने आती रहती है परंतु यह कहावत भी शत प्रतिशत सत्य है कि किस्मत मेहरबान तो गदा पहलवान। इन दिनों क्रिकेट फेंटेसी लीग लोगों की किस्मत चमकाकर उनके सपनों को साकार करने का काम कर रही है।‌

इसी फेंटेसी लीग ड्रीम 11 पर टीम बनाकर पहाड़ का एक और युवा बीते रोज करोड़पति बन गया है। जी हां… फेंटेसी लीग ड्रीम 11 पर इस बार किस्मत चमकी है मूल रूप से राज्य के चमोली जिले के सिमली गांव निवासी दीपक नेगी की, जिन्होंने बीते रोज पंजाब किंग्स और रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आयोजित हुए मैच की अपनी टीम बनाकर न केवल 12 करोड़ रुपए वाले कांटेस्ट में नंबर वन रैंक हासिल की है बल्कि दो अन्य कांटेस्ट में भी जीत हासिल कर कुल एक करोड़ आठ लाख रुपए की धनराशि भी जीत ली है।

दीपक की इस उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उन्हें बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है ‌इतना ही नहीं दीपक के करोड़पति बनने की यह खबर रातोंरात पूरे क्षेत्र में भी चर्चाओं का हिस्सा भी बन गई है।

अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के चमोली जिले के कर्णप्रयाग तहसील क्षेत्र के सिमली गांव निवासी दीपक नेगी बीते रोज आयोजित हुए आईपीएल मैच की अपनी टीम ड्रीम 11 बनाकर करोड़पति बन गए हैं। बता दें कि बीते रोज पंजाब किंग्स और रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुए मुकाबले में उन्होंने अपनी 11 टीमें बनाई थी। जिसमें से उनकी पांचवीं नंबर की टीम ने सर्वाधिक 910.5 अंक हासिल किए।

जिससे 12 करोड़ धनराशि वाले कांटेस्ट में जहां उन्हें नंबर वन की रैंक के साथ ही एक करोड़ की धनराशि जीतने को मिली वहीं 38‌ करोड़ वाले कांटेस्ट में उन्होंने 5वीं रैंक के साथ साढ़े तीन लाख रुपए तथा 10 करोड़ वाले कांटेस्ट में तीसरी रैंक के साथ साढ़े चार लाख रुपए जीत लिए।

साभार: uttarakhandnewsexpress.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *