राजस्थान के जालौर में एक पुजारी पर एक महिला से बला’त्कार का आरोप लगा है। जिले में सांचौर क्षेत्र के आरवा जाणीपुरा गांव में बने भगवान दत्तात्रेय आश्रम के पुजारी ने महिला से कहा कि 108 दिन में 21 बार मेरे साथ संबंध बनाने पड़ेंगे। इससे तेरा कालादोष मेरे ऊपर आ जाएगा।
सांचौर के सरवाना थाना प्रभारी किशनाराम बिश्नोई ने बताया कि 32 साल की पीड़िता जालोर के चितलवाना तहसील की रहने वाली है। जोधपुर में बतौर ANM तैनात है। आश्रम की संचालिका हेमलता पर भी आरोपी का साथ देने का आरोप है।
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि 19 फरवरी 2022 को तगाराम और साध्वी हेमलता ने धोखे से उसे आश्रम बुलाया और अंडर ग्राउंड में बने एक कमरे में तगाराम ने उसके साथ दु’ष्कर्म किया।
पीड़िता के अनुसार, इस दौरान वह चिल्लाई तो साध्वी हेमलता ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। और रे’प के दौरान वीडियो भी बनाया। साथ ही वीडियो वायरल कर बदनाम करने और संस्थान में जान से मारकर दफनाने की ध’मकी दी।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता का मेडिकल करवाकर 164 में बयान दर्ज करवाया जा चुका है। अब आगे की जांच की जा रही है।