बलिया (यूपी) : यहां एक दलित छात्र को कथित तौर पर एक कक्षा में बंद कर उसके शिक्षक ने उसकी मोटरसाइकिल को छूने को लेकर लोहे की रॉड से पीटा, शिक्षक कृष्ण मोहन शर्मा को निलंबित कर दिया गया है।
पुलिस के अनुसार घटना शुक्रवार को नगरा थाना क्षेत्र के रानौपुर के हायर सेकेंडरी स्कूल की है। “घटना उस समय हुई जब कक्षा 6 के लड़के ने अपने शिक्षक कृष्ण मोहन शर्मा की मोटरसाइकिल को छुआ। इससे नाराज शिक्षक ने पहले छात्र को कक्षा में बंद कर दिया।”
बच्चे ने आरोप लगाया कि शर्मा ने उसे लोहे की छड़ और झाड़ू से मारा, और उसकी गर्दन भी दबा दी। नगरा पुलिस थाने के एसएचओ देवेंद्र नाथ दुबे ने कहा कि स्कूल के अन्य कर्मचारियों ने लड़के को बचाया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनिराम सिंह ने बताया कि इस मामले की खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रारंभिक जांच की गई, जांच रिपोर्ट में प्रथम दृष्टया शिक्षक दोषी पाया गया है। सिंह ने बताया कि आरोपी शिक्षक कृष्ण मोहन शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
बता दें कि बीते दिनों राजस्थान के जालौर में एक दलित छात्र को मटकी छूने पर शिक्षक के द्वारा इतना पीटा गया था कि उसकी मौत हो गई थी। 20 जुलाई को तीसरी कक्षा के छात्र इंद्र मेघवाल ने पानी की मटकी को छू लिया था। इस पर शिक्षक छैल सिंह ने उसकी इतनी पिटाई की कि बच्चे की कान की नस फट गई।