बिजनौर जिले (Bijnor) में नवनिर्मित सड़क का शुभारंभ करने पहुंची बीजेपी विधायक सुचि चौधरी को उस समय बड़ी शर्मीदगी का सामना करना पड़ा। जब उन्होने सड़क के उदघाटन के लिए नारियल तोड़ा और नारियल तो नहीं टूटा बल्कि सड़क ही टूट गई। इस तरह सड़क में हुए भ्रष्टाचार की पोल खुल गई। इस घटना के बाद गुस्से में हुई लाल विधायक अपने समर्थकों के साथ वहीं धरने पर बैठ गईं।
This 7 km road in west UP’s Bijnor took 1.16 crores to renovate but when @BJP4UP MLA Suchi Chaudhary tried a coconut cracking ritual to formally inaugurate it , its the road that cracked open, she says …. pic.twitter.com/fvtaEEsNWf
— Alok Pandey (@alok_pandey) December 3, 2021
This is the MLA’s version …. pic.twitter.com/fxwJo7VUIR
— Alok Pandey (@alok_pandey) December 3, 2021
जानकारी के अनुसार, सुची चौधरी की विधानसभा इलाके में सिंचाई खंड विभाग द्वारा एक करोड़ 16 लाख 38 हजार की लागत से नहर की पटरी पर साढ़े 7 किलोमीटर लंबी सड़क का निरमान किया गया। सड़क का कार्य महज 700 मीटर ही पूरा हुआ था। इसी बीच सिंचाई विभाग के अफसरों ने सड़क का शुभारंभ कराने के उद्देश्य से सदर विधायक सुची चौधरी को सड़क निर्माण के शुभारम्भ के लिए बुला लिया।
…. The MLA says she waited on the spot for three hours for a team of officers to arrive and take samples of the road to investigate. She has promised tough action against those responsible pic.twitter.com/zwDiioqIXu
— Alok Pandey (@alok_pandey) December 3, 2021
…. And this is what an engineer with the @UPGovt ‘s irrigation department that handled the renovation had to say … pic.twitter.com/Dctyer5uuC
— Alok Pandey (@alok_pandey) December 3, 2021
सिंचाई विभाग के आमंत्रण पर बीजेपी विधायक सुचि चौधरी पूरे काफिले के साथ सड़क उदघाटन के लिए पहुंची। शुभारंभ के लिए जैसे ही विधायक ने सड़क पर नारियल पटका तो उसके टूटने की जगह सड़क ही टूट गई। सड़क टूटी हुई देख वह पहले तो अधिकारियों पर भड़की और फिर वहीं धरने पर बैठ गई। सूचना पर डीएम उमेश मिश्रा ने तत्काल एक जांच टीम गठित की और विधायक को अच्छी सामग्री लगाकर सड़क का निर्माण कार्य कराने का आश्वासन दिया। जब जाकर उन्होने धरना समाप्त किया।