विसर्जन के दौरान गहरे पानी में डूब रहे अपने दोस्त पीयूष (17) को बचाने के लिये जान की परवाह किए बगैर इसरार (19) तालाब में कूद पड़ा। हालांकि, दुखद यह रहा कि दोनों की जान नहीं बच सकी।
दरअसल, यूपी के ललितपुर में गणेश विसर्जन के लिए शुक्रवार को इसरार भी पीयूष के साथ गया था। पीयूष तालाब में उतर गया। इसरार बाहर चबूतरे से विसर्जन देखता रहा। इस बीच, पीयूष गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा।
हेल्प के लिए गुहार भी लगाई, लेकिन कोई नहीं पहुंचा। दोस्त को डूबते देख इसरार तालाब में कूद पड़ा। उसे तैरना नहीं आता था। हालांकि, पीयूष को नहीं बचा पाया, पर जान देकर दोस्ती अमर कर गया इसरार।
शव को बाहर निकाले जाते समय भी पीयूष के हाथ में इसरार का हाथ था। यह दृश्य देखकर वहां मौजूद हर किसी की आंखें नम हो उठीं। पीयूष और इसरार के परिवार पीढ़ियों से पड़ोसी हैं।