देशभर में बेटियों पर बढ़ते अपराध से वैसे ही पूरा देश चिंतित है ऐसे में विधायक/सांसदों (MLA-MP) के अमर्यादित बयान काफी परेशानी खड़ी कर देते हैं।
उत्तराखंड में एकतरफ अंकिता भंडारी (Ankita Bhandari) को न्याय दिलाने के लिए जगह-जगह प्रदर्शन चल रहे हैं।
दूसरी तरफ सत्ताधारी भाजपा के विधायक बेटियों से लेकर देवी-देवताओं पर विवादित बयान दे रहे हैं।
कल भाजपा विधायक (BJP Mla) बंशीधर भगत (Bhansidhar Bhagat) ने हल्द्वानी में एक कार्यक्रम ने गजब का फार्मूला देकर सबको आश्चर्यचकित कर दिया।
उन्होंने कहा कि, “विद्या चाहिए तो ‘सरस्वती’ को पटाओ, शक्ति के लिए ‘दुर्गा’ को और धन के लिए ‘लक्ष्मी’ को पटाओ”
बंशीधर भगत ने यह बयान अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस पर हुए कार्यक्रम में दिया। जिसमें उत्तराखंड सरकार की महिला बाल विकास मंत्री मौजूद थी।
उन्होंने भगवान शिव-विष्णु पर भी तंज करते हुए कहा कि,आदमी के पास है क्या एक शिवजी हैं, वह भी पहाड़ में पड़े हुए हैं ऊपर से सिर पर सांप रखा है वहीं भगवान विष्णु समुद्र की गहराई छिपे हुए हैं
बंशीधर भगत कालाढूंगी से मौजूदा भाजपा विधायक हैं। इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष व मंत्री रह चुके हैं
साभार: बोलता हिदुस्तान