छत्तीसगढ़: गौमांस बेचने के आरोप में पुलिस ने राजेन्द्र, लक्ष्मण समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया

गौहत्या के नाम पर मुसलमानों की मॉब लिंचिंग करने वाले अब खुद गौ हत्या में शामिल हो रहें हैं, उत्तर प्रदेश के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी पुलिस ने गाय काटने के आरोप में 6 हिंदू युवकों को गिरफ्तार किया हैं।

खबरों के मुताबिक, बीते 08 अप्रैल को दिन में 3 से 4 बजे के बीच में ग्राम लालपुर खार जंगल नसरी के पीछे सागोन जंगल में राजेन्द्र बांधकर, रज्जू महोबिया, लक्ष्मण रात्रे, जितेन्द्र रात्रे, मुकेश लांझी, दिनेश खरे गाय को काट रहें थे।

आरोप हैं कि, यह लोग गाय के मांस की बिक्री और तस्करी करते थे, इस बात की सूचना पुलिस को गौ रक्षा समिति के सदस्य सौरभ सोनी ने दी थीं।

पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करके धारा 429, 34 एवं छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 तहत एफआईआर दर्ज कर ली हैं।
पुलिस की टीम ने आरोपियों के पास से घटना में स्वीकृत हथियार एवं वाहन महेंद्रा जीतो क्रमांक सी.जी. 09 जे.बी. 2952 को भी जप्त किया है।

साभार: Journo Mirror

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *