IAS अफसर बनकर मोहम्मद आकिब ने किया किसान बाप का सपना पूरा

संतकबीरनगर जिले के धर्मसिंहवा क्षेत्र के पोखरभिटवा गांव निवासी मोहम्मद आकिब ने UPSC लोक सेवा आयोग 2019 की परीक्षा में 203वीं रैंक हासिल की । वर्तमान में सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी, हैदराबाद में वे प्रशिक्षण ले रहे हैं।

आकिब ने प्राथमिक शिक्षा सुकरौली के प्राथमिक विद्यालय से हासिल की। उसके बाद उनका चयन नवोदय विद्यालय बसंतपुर बांसी जनपद सिद्धार्थनगर में हो गया। वहां से इंटरमीडिएट पास कर उन्होने फिर आइआइटी चेन्नई में कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया। फिर दिल्ली में रहकर ही आइएएस की तैयारी की।

उनकी सफलता से गांव और क्षेत्र के लोगो में ख़ुशी का माहौल है। आकिब के पिता ने कहा कि आकिब बचपन से ही आइएएस बनने की बात करता था। वहीं शिक्षक रामाज्ञा विश्वकर्मा ने कहा कि उसने यह साबित कर दिया कि केवल कांवेंट स्कूल नहीं बल्कि प्राइमरी स्कूल के विद्यार्थी भी आइएएस बनकर देश की सेवा कर सकते हैं।

अपने गांव और आसपास के क्षेत्रों में आकिब पहले ऐसे छात्र है जिन्होंने दूसरी बार मे IAS की परीक्षा पास की और IAS बने हैं। शुक्रवार देर शाम जैसे ही परिणाम की जानकारी परिजनों को हुई वैसे ही परिजन व गांव वाले खुशी से झूम उठे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *