BSNL लांच किया नया प्लान – मिलेगा पूरे 455 दिन रोज 3GB डेटा और फ्री कॉल्स

भारत सरकार की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल जियो को कड़ी टक्कर दे रही है। हाल ही में कंपनी ने दो नए प्रीपेड प्लान पेश किए। जो बेहद ही सस्ते है और ग्राहकों को लुभा रहे है। कंपनी ने 2999 रुपये और 299 रुपये कीमत के दो नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए। जिसमे ग्राहकों को असीमित डेटा और फ्री कॉल्स के साथ बहुत कुछ मिल रहा है।

1 फरवरी 2022 से  शुरू होने वाला BSNL 2999 Plan कुल 455 दिनों की वैलिडिटी का होगा। जिसमे उपभोक्ता को  हर रोज 3 जीबी डेटा मिलेगा। साथ ही डेली 100 एसएमएस और अनलिमिटेड वॉयस कॉल की भी सुविधा होगी। डेली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड घटकर 80 Kbps हो जाएगी।

वहीं 299 रुपये के रिचार्ज में 30 दिन की मासिक वैलिडिटी होगी। इस रिचार्ज में भी वे सभी लाभ मिलेंगे जो  BSNL 2999 Plan मिलेंगे। यानि उपभोक्ता को  हर रोज 3 जीबी डेटा मिलेगा। साथ ही डेली 100 एसएमएस और अनलिमिटेड वॉयस कॉल की भी सुविधा होगी। डेली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड घटकर 80 Kbps हो जाएगी।

ये प्लान उन यूजर्स के लिए बहुत ही खास साबित होगा जो हैवी डेटा के साथ लंबी वैलिडिटी तलाश रहे हैं। अन्य कंपनियों की तुलना में बीएसएनएल के ये रिचार्ज काफी सस्ते है।

1 thought on “BSNL लांच किया नया प्लान – मिलेगा पूरे 455 दिन रोज 3GB डेटा और फ्री कॉल्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *