5 रुपए रोज में बीएसएनएल दे रहा 3GB डेली डेटा, 440 दिन की वैलिडिटी और भी बहुत कुछ

भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल (BSNL) ने गणतंत्र (Republic Day) दिवस के मौके पर एक शानदार ऑफर शुरू किया है। जिसमे आपको 5 रुपए रोज में मिलेगा 3GB डेली डेटा, 440 दिन की वैलिडिटी और भी बहुत कुछ।  हालांकि यह ऑफर आपको 31 जनवरी, 2022 तक ही है।

 2399 रुपये के इस प्लान के साथ यूजर्स को आमतौर पर 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। लेकिन बीएसएनएल ने रिपब्लिक डे ऑफर 2022 की वजह से यूजर्स को इस प्लान के साथ 75 दिनों की अतिरिक्त वैलिडिटी दे रहा है। इसके साथ ही यूजर को डेली 3GB डेटा के साथ-साथ अनलिमिटेड (Unlimited) वॉयस (Voice) कॉलिंग (Calling) और 100 SMS भी मिलेगा।

इसके अलावा यदि आप कोई दूसरा प्लान लेना चाहते है तो आप PV1999 ले सकते हैं। इसकी कीमत 400 रुपये से भी कम है और यह ग्राहकों को साल भर की वैलिडिटी (Validity) प्रदान करता है।

इस प्लान में यूजर को 600GB  डेटा मिलेगा। लेकिन डेटा के खत्म होने पर स्पीड कम हो जाएगी। हालांकि यूजर को अनलिमिटेड (Unlimited) वॉयस (Voice) कॉलिंग (Calling) और 100 एसएमएस (SMS)/दिन  का फाइदा मिलता रहेगा। PV2399 और PV1999 दोनों प्लान (Plan) के साथ ग्राहकों को दी जाने वाली Eros Now एंटरटेनमेंट सर्विस का एक ओवर-द-टॉप (OTT) लाभ भी है।

2 thoughts on “5 रुपए रोज में बीएसएनएल दे रहा 3GB डेली डेटा, 440 दिन की वैलिडिटी और भी बहुत कुछ

  1. Hello BSNL telecom services jai bharat jai hind.
    Sur ji mujhe bsnl wify ka plan chahiye pls. Kripya margdarshan karen
    Thank you so much
    7081609661
    Md zafar siddiqui
    Prayagraj U.P. -(211016)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *