इस्लाम विश्व का सबसे तेजी से अपनाए जाने वाला धर्म है। इस्लाम धर्म मानने वालों की संख्या का दुनिया भर में तेजी से इजाफा हो रहा है। हाल ही में सऊदी अरब में ब्रिटिश राजदूत ने इस्लाम धर्म अपना कर दुनिया को चौंका दिया था। अब ब्रिटेन की एक पार्टी गर्ल इस्लाम अपना कर मुसलमान बन गई। पार्टी गर्ल ने अपनी पुरानी जिंदगी को अलविदा कह दिया और एक नई जिंदगी की शुरुआत की। जो एक हिदायत भरी होगी।
समाचार एजेंसी बीबीसी से बात करते हुए पर्सीफून ने कहा की मैं इस्लाम अपनाने के बाद बहुत ज़्यादा सुकून महसूस कर रही हूँ। पर्सीफून ने अपनी गुनाहों से भरे जीवन से इस्लाम धर्म अपनाने तक सफर बयान किया। उन्होंने कहा कि अगर मैं इस्लाम नहीं अपनाती तो कब का अपनी जिंदगी ख़त्म कर चुकी होती। उन्होने बताया कि कैसे उनका जीवन सिर्फ शराब में डूबा हुआ था।
जिंदगी में सुकून की तलाश ने पर्सीफून को बैचेन करके रखा। वह हमेशा शराब, डिस्को, आदि में सुकून तलाशती रही। इसके लिए उन्होने काल सेंटर में जॉब की। इस दौरान उनकी मुलाक़ात हलीमा नामी मुस्लिम महिला से हुई। जिसने उन्होने हिदायत का रास्ता दिखाया। उन्होने बताया कि हलीमा हमेशा मुझे दीन की बातें बताती रहती थी। उन्होंने ही मुझे सीधा रास्ता दिखाया मैं तो भटक चुकी थी।
उन्होने कहा की मैंने किसी और दुनियां में मैंने जीना शुरू कर दिया था। लेकिन हलीमा ने मेरी जिंदगी बदल कर रख दी। पर्सीफून ने बताया कि मैंने इस्लाम धर्म अपनाने से पहले हलीमा के साथ एक दिन का रोज़ा भी रखा। रोजे के इस रूहानी एहसास ने मुझे इस्लाम की और मोड दिया। बाद मैंने हिजाब भी पहनना शुरू कर दिया और आज अल्हम्दुलिल्लाह मैं मुसलमान हूँ।