बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान आज भी कुँवारे है। जब भी उनसे शादी को लेकर सवाल किया जाता है। वह इस सवाल को टाल जाते है। हाल ही में उनसे एक बार फिर उनकी शादी, बीवी और बच्चों को लेकर सवाल किया गया। जिसमे उनसे पूछा गया कि यदि उनकी शादी नहीं होती है तो उनके बाद उनकी प्रॉपर्टी का मालिक कोन होगा?
जिस पर सलमान खान ने कहा कि वह अपनी करोड़ों की संपत्ति को दान कर देंगे। बता दें कि सलमान खान बीइंग ह्यूमन नामक एक नॉन प्रोफिट ऑर्गनाइजेशन चलते है। जो अनाथ बच्चों के लिए काम करती है। वहीं सलमान की संपत्ति की बात करे तो उनकी कुल 2255 करोड़ की संपत्ति है।
इस संपत्ति में उनके पास ट्रिपल एक्स फ्लैट है। जिसे उन्होने हाल ही में करीब 30 करोड़ रुपए में खरीदा है। इसके अलावा एक पनवेल में एक आलीशान फार्महाउस है। जो करीब 100 एकड़ का है। हाल ही में फार्महाउस पर उन्हे एक साँप ने भी काट लिया था। जिसके बाद उन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भी भर्ती होना पड़ा। हालांकि वो साँप जहरीला नहीं था।
वहीं देश में दिल्ली, नोएडा और चंडीगढ़ में प्रॉपर्टी है। इसके अलावा उन्होने विदेशों में भी प्रॉपर्टी में निवेश किया हुआ है। इतना ही नहीं उनका कार कलेक्शन भी काफी बड़ा है। उनके पास रोल्स रॉयस, मर्सिडीज-बेंज जीएल क्लास, रेंज रोवर, लैक्सस, बीएमडब्ल्यू एक्स 6, ऑडी आरएस7, टोयोटा सहित कई लग्जरी गाड़ियां है। साथ ही करोड़ों की एक याट भी है। बता दें कि सलमान खान की देश के सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले अभिनेताओं में गिनती होती है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान के पूजा हेगड़े के साथ कभी ईद कभी दीवाली और जैकलीन फर्नांडीज के साथ किक 2 में नजर आएंगे। इसके अलावा ‘नो एंट्री’ के पूरा होने के बाद वह ‘बजरंगी भाईजान’ के सीक्वल की शूटिंग शुरू करेंगे। सीक्वल का शीर्षक ‘पवनपुत्र भाईजान’ होगा।