भाजपा सांसद सनी देओल को ‘तलाश’ रही जनता, पंजाब में लगे गुमशुदगी के पोस्टर

को’रोना महामारी के बीच जहां जनता अपने विधायकों और सांसदों से मदद की आस लगाए बैठी है। वहीं भाजपा सांसद सनी देओल अपने ही संसदीय क्षेत्र से गायब है। ऐसे में पंजाब के पठानकोट में भाजपा सांसद सनी देओल ‘तलाश’ के पोस्टर लगाए गए है। चस्पाए गए इन पोस्टरों पर लिखा है, “गुमशुदा की तलाश। सन्नी देओल, सांसद गुरदासपुर।”

ये पोस्टर बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन सभी जगह लगे है। इन पोस्टर को पठानकोट यूथ कांग्रेस ने लगाया है। पोस्टर में सबसे नीचे लिखा गया है, “सन्नी देओल जी जिस किसी को भी मिले, वह जिला युवा कांग्रेस पठानकोट से संपर्क करें और उचित इनाम पाएं।” बता दें कि सनी देओल का लोकसभा क्षेत्र गुरदासपुर और पठानकोट है।

भाजपा सांसद सनी देओल के अपने संसदीय क्षेत्र से गायब होने के आरोपो पर युवा कांग्रेस के महासचिव वरुण कोहली (Varun Kohli) ने इन पोस्टरों को जारी किया है और कहा है कि गुरदासपुर कोरोना महामारी से जुझ रहा है और सनी देओल अपनी माया नगरी मुंबई में व्यस्त है।  इस महामारी के संकट में जहां उन्हें जनता की मदद करना चाहिए, वहां वे अपने घर में बैठे हुए हैं। चुनाव जीतने के बाद वे जनता के बीच भी आना भी कम कर दिया है।

वहीं सनी देओल के पठानकोट दफ्तर प्रभारी पंकज जोशी (Pankaj Joshi) ने सफाई देते हुए कहा कि अपने क्षेत्र में कोरोना महामारी के दौरान सनी देओल ने जनता के लाखों मास्क, सैनिटाइजर भिजवाए हैं। इतना ही उन्होंने मॉर्डन तकनीकी वाले तीन एडवांस लाइफ सपोर्ट (ALS) एंबुलेंस भी जनता के लिए उपलब्ध कराए हैं।

जोशी ने कहा कि कांग्रेसी सनी देओल के पोस्टर लगाने के बजाय अपनी ताकत को’रोना मरीजों की सेवा में लगाए तो लोगों को राहत महसूस होगी। अब देखना होगा कि सनी देओल इस पर क्या प्रतिक्रिया देते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *