देश में पेट्रोल-डीजल की कीमते आसमान छु रही है। खाने-पीने की चीजों के दाम हर दिन बढ़ रहे है। दूसरी और लोगों के रोजगार छिन चुके है। गरीब लोग दो वक्त का खाना भी जुटा नहीं पा रहे है। ऐसे में छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने एक विवादास्पद बयान देते हुए कहा कि जिसे भी महंगाई आपदा लग रही है, वह खाना-पीना छोड़ दें और पेट्रोल भरवाना भी छोड़ दें।
बीजेपी नेता के इस बयान की चौतरफा आलोचना हो रही है। बयान को शर्मनाक बताते हुए प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि ”देखिए बीजेपी विधायक की बेशर्मी भरी सलाह। जनता खाना पीना बन्द कर दे, पेट्रोल डीजल का उपयोग बन्द कर दे तो मंहगाई कम हो जाएगी।”
देखिये भाजपा विधायक की बेशर्मी भरी सलाह जनता खाना पीना बन्द कर दे पेट्रोल डीजल का उपयोग बन्द कर दे मंहगाई कम हो जाएगी@narendramodi @bhupeshbaghel @INCChhattisgarh pic.twitter.com/gwZxDAWLsK
— Sushil Anand Shukla (@SushilAnandCG) June 3, 2021
उन्होने आगे कहा कि बृजमोहन अग्रवाल का ये बयान बेशर्मी की हद है। महंगाई की बेतहाशा बढ़ोत्तरी की वजह से देश का मध्यम वर्ग और गरीब वर्ग त्रस्त है। केंद्र सरकार की मुनाफाखोरी वाली नीति के कारण लोगों के घरों के चुल्हें बुझ रहे हैं। भाजपा नेता का इस तरह बयान देना लोगों के जले पर नमक छिड़कने जैसा है।
ये हैं छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे @brijmohan_ag. कह रहे हैं – जिन्हें महंगाई राष्ट्रीय-आपदा लग रही, खाना-पीना छोड़ दें! अन्न त्याग दें! पेट्रोल-डीजल का उपयोग बंद कर दें!@narendramodi जी
यह "अहंकार" आप ही से प्रेरित है!
जनता के जख्मों पर नमक कब तक?#बेशर्म pic.twitter.com/BU9wlrNRIR— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) June 4, 2021
वहीं कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि “ये हैं छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे @brijmohan_ag कह रहे हैं – जिन्हें महंगाई राष्ट्रीय-आपदा लग रही, खाना-पीना छोड़ दें! अन्न त्याग दें! पेट्रोल-डीजल का उपयोग बंद कर दें! मोदी जी। यह अहंकार आप ही से प्रेरित है! जनता के जख्मों पर नमक कब तक?”
बता दें कि हाल ही में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने मोदी सरकार के सात साल पूरे होने पर कहा था कि ‘’पिछले 7 सालों में महंगाई दोगुने से ज्यादा बढ़ गई है। ये एक राष्ट्रीय आपदा है। कोरोना के कारण लोगों की आय प्रभावित है, इससे दिक्कतें और बढ़ गई हैं।’’