बीजेपी नेता के बिगड़े बोल – ”महंगाई है तो खाना-पीना छोड़ दो, फिर कम हो जाएगी”

देश में पेट्रोल-डीजल की कीमते आसमान छु रही है। खाने-पीने की चीजों के दाम हर दिन बढ़ रहे है। दूसरी और लोगों के रोजगार छिन चुके है। गरीब लोग दो वक्त का खाना भी जुटा नहीं पा रहे है। ऐसे में छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने एक विवादास्पद बयान देते हुए कहा कि जिसे भी महंगाई आपदा लग रही है, वह खाना-पीना छोड़ दें और पेट्रोल भरवाना भी छोड़ दें।

बीजेपी नेता के इस बयान की चौतरफा आलोचना हो रही है। बयान को शर्मनाक बताते हुए प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि ”देखिए बीजेपी विधायक की बेशर्मी भरी सलाह। जनता खाना पीना बन्द कर दे, पेट्रोल डीजल का उपयोग बन्द कर दे तो मंहगाई कम हो जाएगी।”

उन्होने आगे कहा कि बृजमोहन अग्रवाल का ये बयान बेशर्मी की हद है। महंगाई की बेतहाशा बढ़ोत्तरी की वजह से देश का मध्यम वर्ग और गरीब वर्ग त्रस्त है। केंद्र सरकार की मुनाफाखोरी वाली नीति के कारण लोगों के घरों के चुल्हें बुझ रहे हैं। भाजपा नेता का इस तरह बयान देना लोगों के जले पर नमक छिड़कने जैसा है।

वहीं कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि  “ये हैं छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे @brijmohan_ag कह रहे हैं – जिन्हें महंगाई राष्ट्रीय-आपदा लग रही, खाना-पीना छोड़ दें! अन्न त्याग दें! पेट्रोल-डीजल का उपयोग बंद कर दें! मोदी जी। यह अहंकार आप ही से प्रेरित है! जनता के जख्मों पर नमक कब तक?”

बता दें कि हाल ही में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने मोदी सरकार के सात साल पूरे होने पर कहा था कि ‘’पिछले 7 सालों में महंगाई दोगुने से ज्यादा बढ़ गई है। ये एक राष्ट्रीय आपदा है। कोरोना के कारण लोगों की आय प्रभावित है, इससे दिक्कतें और बढ़ गई हैं।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *