केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के 07 साल पूरे होने के मौके पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने देश भर में भाजपा सेवा के साथ संगठन नामक कार्यक्रम चलाया है। जिसका उद्देश्य महामारी में जनता की सेवा करना है। लेकिन बीजेपी नेताओं की और मदद करने के नाम पर गरीबों को शर्मसार किया जा रहा है।
दरअसल सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। जिसमे 7 बीजेपी नेता मिलकर एक गरीब महिला को एक थेली में राशन दे रहे है। परिणामस्वरूप फोटो खिंचाते समय महिला ने ही शर्म की वजह से अपना सिर झुका लिया।
जानकारी के अनुसार, ये मामला मध्यप्रदेश के इंदौर से जुड़ा है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सह बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने इस तस्वीर को शेयर किया है। तस्वीर में 7 लोग मिलकर 1 गरीब महिला को राशन देते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं महिला अपना सिर झुकाकर बैठी है।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की सरकार के 7 साल पूरे होने पर भोपाल में भाजपा द्वारा गरीबों को राशन वितरित किया गया।#7YearsOfSeva pic.twitter.com/lVVeFcerQ7
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) May 30, 2021
कैलाश विजयवर्गीय ने इस ट्वीट के साथ ही लिखा है कि “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार के 07 साल पूरे होने पर भाजपा द्वारा गरीबों को राशन वितरण किया गया।”
तस्वीर सामने आने के साथ ही ट्विटर पर यूजर ने बीजेपी नेताओं की आलोचना करना शुरू कर दिया है। एडवोकेट पूजा मिश्रा ने तस्वीर को लेकर कहा कि 1 किलो आलू के साथ 07 कृपालु….. हद है।
वहीं ओमप्रकाश ने लिखा, वह दो किलो अनाज और लाखों का विज्ञापन लगे रहो पूरी पार्टी के साथ क्या बात है, वैसे भी आप लोग एक केला देने के न्यूज़ वालों को साथ लेकर जाते हो,शरम तो आनी चहिये साहब।
आशीष चतुर्वेदी ने कहा, अरे बाप रे इतना सारा राशन सारी इतने सारे हाथ। वहीं अभिषेक पाल ने कहा कि गरीबों का उपहास उड़ाते हुए 100 रूपये का सामान 25 लोगों द्वारा वितरण।