चूड़ी बनाने वाले के बेटे मिराज मनियार ने नीट पीजी में हांसिल की 377 वीं रैंक

अशफाक कायमखानी /सीकर ( राजस्थान )

शुरुआत से पढ़ाई में होशियार व चूड़ी बनाकर घर चलाने वाले वालदैन के पुत्र मिराज मनियार नीट पीजी रजल्ट में आल इंडिया में 377वीं रैंक लेकर सफल हुए आए हैं. उनकी इस उपलब्धि से न केवल उनका परिवार खुश है उनके शहर सीकर के लोग भी खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं

सीकर के फतेहपुर रोड के इस्लामुद्दीन मनियार लाख की चूड़ियां बनाते हैं. यही घर की आमदनी का मुख्य स्रोत है. इस्लामुद्दीन मनियार के बेटे हैं डॉक्टर मिराज मनियार. उन्होंने इस वर्ष बीकानेर की सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री ली है. इसके साथ उन्हांेने डाॅक्टर की पीजी की पढ़ाई केलिए नीट पीजी परीक्षा दी और आल इंडिया रैंक में 377 नंबर पर आए.

उनके पिता कहते हैं,  पूत के पांव पालने में ही नजर आने लगते हैं. मिराज मनियार भी कुछ ऐसे ही हैं. उन्होंने हमेशा अपनी कक्षा व स्कूल में टॉप किया है.नीट पीजी रिजल्ट में मिराज अपने मेडिकल कॉलेज में अव्वल आए हैं.

मिराज के माता व पिता आज भी अपने निवास के बाहर बनी दुकान में लाख की चूड़ियां बनाते और बेचते हैं. यही नहीं हमेशा की तरह मिराज फूरसत के लम्हे में चूड़ियां बनाने में अपने वालदेन की मदद करते हैं.

मिराज बताते हैं कि पढ़ाई में उनके मामा इदरीस चैहान व सिकंदर चैहान ने हमेशा मदद की. गाइडेंस देते रहे. एमबीबीएस की पढ़ाई में उन्होंने भरपूर मदद की. वह कहते हैं, एमबीबीएस की डिग्री लेने के तुरंत बाद पीजी में सिलेक्शन होकर मनचाही स्ट्रीम मिलना, बहुत कम बच्चों को नसीब होती है.

नीट पीजी रिजल्ट रिकॉर्ड 10 दिन में जारी

एनबीई ने रिकॉर्ड 10 दिन में नीट पीजी 2022 का रिजल्ट जारी किया है. नीट पीजी 2022 क्वालीफाई करने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 50 % टाइल स्कोर हासिल करना जरूरी है. एससी, एसटी और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को क्वॉलिफाई करने के लिए कम से कम 40 परेंटाइल स्कोर करना होगा.

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस ने नीट पीजी 2022 का आयोजन 21 मई को किया गया था. परीक्षा देने वाले मेडिकल उम्मीदवार अपने रिजल्ट इसके आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.

ध्यान देने वाली बात है कि नीट पीजी का रिजल्ट अभी प्रोविजनल है. डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के बाद स्कोर कार्ड 8जून को जारी किए जाएंगे.

स्वास्थ्य मंत्री ने दी बधाई

नीट पीजी 2022का रिजल्ट जारी होने पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर बधाई दी . उन्होंने लिखा, रिजल्ट आ गया है. मैं उन सभी को बधाई देता हूं जिन्होंने नीट पीजी क्वालीफाई की है.

रिजल्ट देखने के लिए

– नीट पीजी की वेबसाइट पर जाएं

-यहां नीट पीजी 2022के रिजल्ट का लिंक मिलेगा

– इस पर क्लिक करें

– एक नया विंडो ओपन होगा

– अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर एंटर करके अपना रिजल्ट चेक कर लें

साभार: आवाज द वॉइस (https://www.hindi.awazthevoice.in)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *