उत्तर प्रदेश के मेरठ में तीन दिन पहले गौकशी की गई। गोवंश के अवशेष रखकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। हनुमान चालीसा भी पढ़ा गया।
लेकिन मेरठ पुलिस ने इस केस की प़ोल खोलकर रख दी। तब पता चला गोवंश को मारकर साजिश रची गई थी।
जिसके लिए लगभग 5 लाख की डील हुई थी।
पुलिस ने ताहिर उर्फ पप्पू को गिरफ्तार किया उसने बताया कि उसने 4 लोगों के साथ मिलकर गौकशी की
उसके बाद इदरीश उर्फ वकील के खेत पर लगे ट्यूबवेल पर गोवंश के अवशेषों को रख दिया।
ताहिर और इदरीश का जमीन विवाद चल रहा है जो कि न्यायालय में लंबित है। उसे फंसाने के लिए उसने साजिश रची
इसमें स्थानीय बजरंग दल से जुड़े राजू त्यागी और आजाद से संपर्क किया।
उन्होंने पैसे के लालच में गौकशों का साथ दिया। थाने पर हंगामा करवाया। जिससे पुलिस दबाव में आ जाए और वकील उर्फ इदरीश को गिरफ्तार करके जेल भेज दे।
लेकिन सबकुछ उल्टा हो गया। पुलिस की तफ्तीश में पता चला कि मामला जो बताया जा रहा है वो एकदम गलत है
पुलिस ने दोषियों पर मुकदमा लिखकर जेल भेज दिया।
आपको बता दें कि गौकशी मामले में रोजाना सैकड़े मामले सामने आते हैं। इस केस के सामने आने के बाद तमाम सवाल उठने लगे हैं
साभार: बोलता हिदुस्तान