आजमगढ़ के असहद अब्दुल्ला ने किया कमाल: देसी इनोवेशन के मुरीद हुए आनंद महिंद्रा

ओनिका माहेश्वरी/ नई दिल्ली
‘कौन कहता है आसमान में सुराख नहीं होता, तबीयत से पत्थर तो उछालो यारो’ यह कहावत आजमगढ़ के असहद अब्दुल्ला पर सटीक बैठती है. असहद अब्दुल्ला ने 6 सीटर इलेक्ट्रिक साइकिल तैयार की है, जिसकी उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी तारीफ की है.

दिग्गज बिजनसमैन और महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के चेयरपर्सन आनंद महिंद्रा ने हाल ही में एक गांव के साधारण लड़के के देसी इनोवेशन की जमकर तारीफ की. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें गांव का एक लड़का 6 सीटर इलेक्ट्रिक बाइक चलाते नजर आ रहा है, जो उसने खुद बनाई है.

आनंद महिंद्रा ने इस वायरल वीडियो को ट्विटर पर शेयर कर गांव के इस लड़के और उसके देसी जुगाड़ से किए गए इनोवेशन की जमकर तारीफ की है. इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गांव का लड़का अपने हाथ से बनाई गई 6 सीटर इलेक्ट्रिक बाइक की डिटेल्स शेयर करते नजर आ रहा है.

एक बार चार्ज करने पर चलती है 150KM, कीमत 10 से 12 हजार रु
30 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में लड़का कहता है, ‘मैंने यह 6 सीट की इलेक्ट्रिक बाइक बनाई है. इस बाइक पर एक बार में ड्राइवर समेत 6 पैसेंजर्स बैठकर एक साथ चल सकते हैं. यह बाइक मैंने 10 से 12 हजार रुपए की लागत से बनाई है. इस बाइक को एक बार फुल चार्ज करने पर 150 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. इसे फुल चार्ज करने में सिर्फ 8 से 10 रुपए का खर्च आता है.’

इस बाइक को ग्लोबल लेवल पर लाया जा सकता है: आनंद महिंद्रा
आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो को शेयर कर अपनी कंपनी के चीफ डिजाइनर प्रताप बोस को टैग किया और उनसे सवाल भी पूछा है. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘डिजाइन में सिर्फ छोटे-मोटे बदलावों के बाद इस बाइक को ग्लोबल लेवल पर लाया जा सकता है.’

आनंद महिंद्रा ने आगे लिखा, ‘यूरोप के भीड़भाड़ वाले टूरिस्ट सेंटर्स पर इस बाइक को एक टूर ‘बस’ की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है? मैं हमेशा से रूरल ट्रांसपोर्ट इनोवेशन का फैन रहा हूं, जहां आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है.’ सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो को देखकर कई यूजर्स भी कमेंट कर इस ग्रामीण लड़के और उसके इनोवेशन की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

साभार: आवाज द वॉइस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *