ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। तीसरी लिस्ट में AIMIM ने 7 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है। 7 उम्मीदवारों में से दो हिंदू जबकि बाकी पांच उम्मीदवार मुस्लिम हैं।
तीसरी लिस्ट में विनोद जाटव को हस्तिनापुर (मेरठ), इमरान अंसारी को मेरठ सिटी, शाकिर अली को बरौली (अलीगढ़), दिलशाद अहमद को सिकंदराबाद (बुलंदशहर), विकास श्रीवास्तव को रामनगर (बाराबंकी), रिजवान को नाकुर (सहारनपुर), और हाजि वारिस को कुंडारकी (मुरादाबाद) से उम्मीदवार बनाया है।
इसी बीच कांग्रेस ने यूपी चुनाव में कांग्रेस ओवैसी का साथ लेने को तैयार हो गई है। हालांकि कांग्रेस की और से एक बड़ी शर्त रखी गई। कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि यदि वे अपने बयानों के लिए माफी मांग लेते है तो कांग्रेस उनका साथ लेने को तैयार है।
दरअसल एक इंटरव्यू में उनसे सवाल किया गया था कि तौकीर रजा का साथ ले लिया तो ओवैसी से क्या नाराजगी? तो क्या ऐसी कोई गुंजाइश बनती दिख रही है?
इस पर उन्होने कहा, अगर ओवैसी अपने बयानों के लिए माफी मांग लेते हैं तो कांग्रेस उनका भी साथ ले सकती है।