अनुपम खेर बोले ‘आएगा तो मोदी ही’ यूजर ने कहा – क्या शर्म भी बेच खाई?

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) को ऑक्सीज़न संकट के बीच ट्विटर पर पीएम मोदी के गुण गाना महंगा साबित हुआ है। दरअसल, इस संकट में भी अनुपम खेर (Anupam Kher) ‘आएगा तो मोदी ही’ कहकर ट्रोल करने लगे। जिसके बाद यूजर ने अनुपम खेर (Anupam Kher) की ट्विटर पर ही क्लास लगा दी।


हुआ यूं कि शेखर गुप्ता ने 25 अप्रैल को ट्वीट किया। जिसमे उन्होने लिखा कि ‘साठ के दशक का बचपन होने से मैंने कई संकट देखे है, जिसमे तीन जं’ग, खाद्यान्न की कमी, आप’दाएं है। लेकिन यह विभाजन के बाद का सबसे बड़ा संकट है और सरकार को पहले कभी इस तरह एक्शन से बाहर नहीं देखा गया है। फोन करने के लिए कोई कंट्रोल रूम नहीं, कहां और किसके पास जाएं कुछ पता नहीं’


इस पर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने जवाब देते हुए कहा कि आदरणीय @ShekharGupta जी!! ये कुछ ज़्यादा ही हो गया। आपके स्टैंडर्ड से भी।करोना एक विपदा है।पूरी दुनिया के लिए। हमने इस महामारी का सामना पहले कभी नहीं किया।सरकार की आलोचना ज़रूरी है। उनपे तोहमत लगाइए। पर इससे जूझना हम सबकी भी ज़िम्मेदारी है। वैसे घबराइए मत। आएगा तो मोदी ही!! जय हो! Folded hands
अनुपम खेर (Anupam Kher) के इस ट्वीट में यूजर के आएगा तो मोदी ही!! कहना बुरी तरह से अखर गया। जिसके बाद आलोचनाओं के ट्वीट की बाढ़ सी आ गई। इन ट्वीट को देखकर आप देश की जनता के गुस्से का भी अंदाजा लगा सकते है।

1 thought on “अनुपम खेर बोले ‘आएगा तो मोदी ही’ यूजर ने कहा – क्या शर्म भी बेच खाई?

  1. Anupam Kher sahab! Tumhe sharam kab aayegi. Aap Jitane bade kalakar hain usse bhi ghatiya insan hain. Aapki aisi soch se kya ummid ki ja sakti hai.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *