कश्मीर में कथित तौर पर दो सिख लड़कियों के धर्मांतरण के मामले में आज तक चैनल पर अंजना ओम कश्यप के कार्यक्रम हल्ला बोल में सोमवार शाम को डिबेट हुई। इस डिबेट के दौरान पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) नेता फिरदौस टाक ने कुछ ऐसा कह दिया कि कार्यक्रम की एंकर अंजना ओम कश्यप भड़क उठी और उन्हे डिबेट छोड़ जाने के लिए कह दिया।
दरअसल, इस डिबेट में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा भी शामिल हुए थे। जो अंजना ओम कश्यप के प्रश्नों का उतर दे रहे थे। ऐसे में फिरदौस टाक ने बीच में टोकते हुए कहा हमें पता है ये चैनल आपका है। उन्होने ये भी कहा कि हम यहां आपकी बकवास सुनने नहीं आए हैं।
जिस पर अंजना भड़क उठी और उन्होने भी कह दिया कि हम भी यहां पर आपकी बेवजह की बात नहीं सुनने बैठे हैं। दोनों के भी शुरू हुई तूतू-मैंमैं बढ़ती चली गई और पीडीपी नेता ने कह दिया कि हमें पता है कि इस चैनल को कौन चला रहा है और आपकी सैलरी कहां से आती है, मेरे कहने से क्या होगा, ये तो सबको मालूम है।
ये सुनकर अंजना का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया और उन्होने सीधे पीडीपी नेता से कहा कि आप इसी वक्त इस बहस को छोड़ सकते हैं हमें आपकी कोई जरूरत नहीं है।